झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लालू यादव से मिले पीरपैंती विधायक रामविलास पासवान, कहा- राजनीतिक हालात की दी जानकारी - नाथनगर विधानसभा के विधायक अजय मंडल

भागलपुर के पीरपैती विधायक रामविलास पासवान रांची में लालू यादव से मिले. मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि लालू यादव से उनके स्वास्थ्य और बिहार की आगामी उपचुनाव पर चर्चा हुई.

लालू यादव

By

Published : Sep 15, 2019, 8:07 AM IST

रांची: लालू यादव से भागलपुर के पीरपैंती विधायक रामविलास पासवान ने मुलाकात की. मुलाकात करने के बाद उन्होंने बताया कि उन्होंने लालू यादव से उनके स्वास्थ्य का हाल जाना और बिहार की राजनीतिक हालात पर चर्चा की.

पीरपैंती विधायक रामविलास पासवान का बयान

विधायक रामविलास पासवान ने बताया कि भागलपुर के नाथनगर विधानसभा पर उपचुनाव को लेकर राजद प्रत्याशी उतारने को लेकर चर्चा हुई और जल्द ही आने वाले चुनाव में आरजेडी नाथनगर विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा करेगी.

ये भी पढ़ें-लालू यादव के समर्थकों के लिए खुशखबरी, स्वास्थ्य में हो रहा तेजी से सुधार

बता दें कि नाथनगर विधानसभा के विधायक अजय मंडल पिछली बार भागलपुर लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर सांसद के लिए निर्वाचित हुए हैं. नाथनगर विधानसभा सीट पर जल्द ही उपचुनाव होने हैं. वहीं, विधायक ने बताया कि लालू यादव के लिए बिहार से खाने-पीने का सामान लाया था जो उन्होंने बड़े ही चाव से खाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details