रांचीः मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत राज्य के 1 हजार 57 तीर्थ यात्री अजमेर शरीफ के लिए हटिया रेलवे स्टेशन से रवाना हुए. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के दूसरे चरण में विभागीय सचिव राहुल शर्मा, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खान और विभागीय पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया.
दूसरे चरण में अजमेर शरीफ के लिए हुए रवाना
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत लगातार राज्य सरकार का पर्यटन विभाग और आईआरसीटीसी तीर्थ यात्रियों को विभिन्न तीर्थ स्थलों का दर्शन कराएगा. इससे पहले ईसाई धर्मावलंबियों को कोलकाता के ऐतिहासिक चर्च का दर्शन करवाया गया. दूसरे चरण में मुस्लिम धर्मावलंबियों के लिए अजमेर शरीफ तीर्थ स्थान का दर्शन कराने के उद्देश्य से हटिया रेलवे स्टेशन से लगभग एक हजार 57 तीर्थ यात्रियों को रवाना किया गया. ट्रेन हटिया रेलवे स्टेशन से खुली जो बोकारो-जसीडीह होते हुए अजमेर स्टेशन तक जाएगी. 27 सितंबर को यह ट्रेन लौटेगी.