रांचीःझारखंड में ईडी के कार्यालय के लिए झारखंड हाई कोर्ट में पीआईएल दायर की गई है. यह पीआईएल हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार ने दायर की है. उन्होंने याचिका के माध्यम से अदालत को बताया है कि राज्य में ईडी का कार्यालय नहीं होने के कारण कई तरह के परेशानी होती है.
ईडी के कार्यालय के लिए झारखंड हाईकोर्ट में पीआईएल, राज्य के 60 से अधिक मामले की जांच कर रही एजेंसी - झारखंड हाईकोर्ट में पीआईएल
झारखंड में ईडी के कार्यालय के लिए झारखंड हाई कोर्ट में पीआईएल दायर की गई है. यह पीआईएल हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार ने दायर की है.
झारखंड हाईकोर्ट में पीआईएल
ये भी पढ़ें-हेमंत सरकार के 1 साल पूरे होने पर किसानों को सौगात, मिलेगी कर्ज से मुक्ति
अधिवक्ता ने बताया कि राज्य के लगभग 60 से अधिक चर्चित मामलों की ईडी जांच कर रही है. ऐसे में अगर कार्यालय नहीं रहेगा तो सही तरीके से जांच करने में काफी कठिनाई उत्पन्न होती है. इसलिए उन्होंने अदालत से गुहार लगाई है कि राज्य में ईडी का कार्यालय खोलने में मदद करने के लिए राज्य सरकार को निर्देश दिया जाए.