रांचीः प्रदेश की हेमंत सरकार को गिराने की साजिश की सीआईडी जांच की मांग को लेकर याचिकाकर्ता जहांआरा ने जनहित याचिका दायर की है. उन्होंने अपनी याचिका के माध्यम से अदालत से यह मांग की है कि लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई हेमंत सरकार को अस्थिर करने की साजिश चल रही है उसकी सीआईडी से जांच कराई जाए. उन्होंने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और अन्य को प्रतिवादी बनाया है. उन्होंने अपनी याचिका के माध्यम से अदालत को जानकारी दी है कि हेमंत सोरेन पर जो आरोप लगाया जा रहा है, वह वर्ष 2013 का है, जिसे अभी उठा कर सरकार गिराने की कोशिश की जा रही है.
हेमंत सरकार को गिराने की साजिश की सीआईडी जांच की मांग को लेकर जनहित याचिका दायर - हेमंत सरकार की खबरें
जनहित याचिका दायर
13:59 December 18
बीजेपी के दो सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री और अन्य को बनाया प्रतिवादी
Last Updated : Dec 18, 2020, 3:53 PM IST