झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दिव्यांगों को वैक्सीन लेने में हो रही परेशानी, घर जाकर टीका देने ने लिए HC में जनहित याचिका दायर - Corona infection of Jharkhand

झारखंड के दिव्यांग और बेसहारा लोगों को घर पर जाकर वैक्सीन देने की मांग को लेकर बुधवार को हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है. अधिवक्ता अनूप कुमार अग्रवाल ने कहा कि दिव्यांग व्यक्ति टीकाकरण केंद्र पहुंचता है, तो उन्हें अलग से लाइन लगाकर वैक्सीन देने की व्यवस्था की जानी चाहिए.

PIL filed in Jharkhand High Court to provide vaccine to disabled people at home
दिव्यांग लोगों को घर जाकर वैक्सीन देने की मांग को लेकर हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर

By

Published : May 19, 2021, 7:21 PM IST

रांचीः झारखंड के लोगों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखा जाए. इसको लेकर सरकार की ओर से लोगों को लगातार कोरोना वैक्सीन लगाया जा रहा है. लेकिन, राज्य में दिव्यांग और बेसहारा लोगों को टीका देने के लिए खास व्यवस्था नहीं की गई है. राज्य के दिव्यांग और बेसहारा लोगों को घर पर जाकर वैक्सीन देने की मांग को लेकर बुधवार को झारखंड हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है.

यह भी पढ़ेंःजिला प्रशासन और राउंड टेबल इंडिया ट्रस्ट के बीच एमओयू, मेडिकल उपकरण कराएगा उपलब्ध

याचिकाकर्ता अरुण कुमार सिंह की ओर से अधिवक्ता अनूप कुमार अग्रवाल ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका के माध्यम से उन्होंने अदालत को जानकारी दी है कि राज्य के दिव्यांगों, गरीबों और बेसहारा लोगों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन दी जाएगी, ताकि वह इस संक्रमण से संरक्षित रहे. दायर याचिका में कहा गया है कि दिव्यांग व्यक्ति संक्रमण से जल्दी प्रभावित होते हैं. इसलिए ऐसे व्यक्ति को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन दी जाए. अधिवक्ता अनूप कुमार अग्रवाल ने कहा कि दिव्यांग टीकाकरण केंद्र पहुंचते हैं, तो उन्हें अलग से लाइन लगाकर वैक्सीन देने की व्यवस्था की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि याचिका में कर्नाटक हाई कोर्ट की आदेश का भी हवाला दिया है.

शीघ्र सुनवाई का किया आग्रह

अरुण कुमार सिंह ने अदालत से गुहार लगाई है कि कुष्ठ रोगियों के मोहल्ले में सरकार अलग से वैक्सीनेशन सेंटर बनाए और उन्हें वैक्सीन दी जाए, ताकि वह भी सुरक्षित हो सकें. वहीं, अदालत से उन्होंने मामले की शीघ्र सुनवाई का आग्रह किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details