रांची: भारत सरकार और राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार क्वॉरेंटाइन सेंटर में व्यवस्था की मांग को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है. याचिका में राज्य सरकार के गाइडलाइन के अनुसार आने वाले प्रवासी मजदूरों को फूड पैकेट उपलब्ध कराए जाने की भी मांग की गई है.
याचिकाकर्ता के अधिवक्ता अनूप अग्रवाल ने बताया कि कोविड-19 में बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को जो क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. वहां उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण अनेक तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इधर, क्वॉरेंटाइन मेंं रखे जाने का जो मतलब है वह भी पूर्ण नहींं हो रहा है. सेंटर से लोग बाहर आ जा रहे है. जिसके कारण कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा हमेशा ही मंडरा रहा है. याचिकाकर्ता ने याचिका के माध्यम से यह भी मांंग की गई है कि सरकार की गाइडलाइन में बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को एक-एक फूड पैकेट दिए जाना था, वह भी नहीं दिया जा रहा है. उसे उपलब्ध कराने की मांग की है.
क्वॉरेंटाइन सेंटर में अव्यवस्था का मामला पहुंचा झारखंड हाई कोर्ट, जनहित याचिका हुई दायर
राज्य में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में अव्यवस्था को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है. याचिकाकर्ता ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में उचित व्यवस्था की मांग की है.
क्वॉरेंटाइन सेंटर में अव्यवस्था का मामला पहुंचा झारखंड हाई कोर्ट
ये भी पढ़ें- दुमकाः मैट्रिक के कॉपियों की जांच जारी, गाइडलाइन का पालन करते हुए शिक्षक कर रहे मुल्यांकन
बता दें कि याचिकाकर्ता ने याचिका दायर कर इन सभी त्रुटि में सुधार करने की मांग की है. उन्होंने बताया है कि शीघ्र अगर इस पर अमल नहीं किया गया तो संक्रमण बढ़ सकता है.