रांची: हेमंत सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है. याचिकाकर्ता शिव शंकर शर्मा ने जनहित याचिका दायर की है. उन्होंने अदालत से याचिका के माध्यम से मंत्री और जिला परिषद के अभियंताओं पर आरोप लगाया है कि अधिकारी और मंत्री की मिलीभगत से टेंडर में नियम की अनदेखी कर अपने चहेते को टेंडर दे रहे हैं. टेंडर में बड़ी राशि का लेनदेन किया जा रहा है. उन्होंने इस मामले की एसीबी से जांच कराने की मांग की है.
ये भी पढ़ें-हेमंत सरकार के एक साल पर बोले भाई बसंत, कहा- कम समय में सरकार ने किया काफी काम