झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JVVNL कमीशन मामले में जनहित याचिका दायर, कटघरे में मैनेजिंग डायरेक्टर - झारखंड हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर

जेवीवीएनएल के ढाई प्रतिशत कमीशन मामले को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर हुई है. मामले की जांच आईबी और सीबीआई से कराने की मांग की गई है. जेवीवीएनएल के मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल पुरवार के रिश्तेदार पर कमीशन मांगने का आरोप है.

झारखंड हाईकोर्ट

By

Published : Aug 16, 2019, 6:21 PM IST

रांचीः जेवीवीएनएल के मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल पुरवार पर लगे कमीशनखोरी के आरोप का मामला हाइकोर्ट पहुंच चुका है. झारखंड हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर मामले की जांच ईडी या सीबीआई से कराने की मांग की गई है.

देखें पूरी खबर

आरोपी राहुल पुरवार का रिश्तेदार
मामले की जानकारी देते हुए अधिवक्ता राजीव कुमार ने बताया कि ई-मेल के जरिए अरविंद कुमार द्वारा सीएस को पत्र लिखकर फंड रिलीज किए जाने के एवज में कमीशन मांगे जाने की शिकायत की थी. इस पूरे मामले में आरोपी सुमित कुमार है, जो राहुल पुरवार का रिश्तेदार बताया जा रहा है.

सीबीआई या आईबी के द्वारा जांच की मांग
झारखंड हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर अपील की गई है कि अब तक राहुल पुरवार के कार्यकाल में जितने भी प्रोजेक्ट के लिए फंड रिलीज किए गए हैं, उन तमाम प्रोजेक्ट्स और फंड रिलीज कि सीबीआई और आईबी द्वारा जांच कराई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details