रांची: राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में एक बार फिर ओपन हार्ट सर्जरी के जरिए एक मरीज की जान बचाई गई. कार्डियोलॉजी विभाग के सीटीवीएस (cardiothoracic and vascular surgery) डिपार्टमेंट में 2 फरवरी को सर्जरी की शुरुआत के एक सप्ताह के अंदर ही चार लोगों की ओपन हार्ट सर्जरी की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें-रिम्स में ओपन हार्ट सर्जरी सुविधा की हुई शुरूआत, मरीजों को अब नहीं जाना पड़ेगा दूसरे राज्य
ओपन हार्ट सर्जरी करने वाले चिकित्सक डॉ. राकेश चौधरी ने बताया कि जब से सीटीवीएस डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी डॉक्टर विनीत महाजन को दी गई है तो हमें काम करने में थोड़ी सहूलियत मिली है. इससे हम लोगों ने उसी संसाधन में रिम्स में यह उपलब्धि प्राप्त की है. रिम्स में गिरिडीह से आई मरीज काजल कुमारी ने बताया कि उसने अपने जीवन की उम्मीद छोड़ दी थी. कोलकाता और झारखंड के कई बड़े अस्पतालों में उसने अपना इलाज कराया, लेकिन सभी डॉक्टर्स ने हाथ खड़े कर दिए, जिसके बाद वह थक हारकर अपना इलाज कराने रिम्स पहुंचीं. यहां पर डॉ. राकेश चौधरी ने उसकी ओपन हार्ट सर्जरी की, जिसके बाद से वह फिलहाल स्वस्थ है.