रांची: झारखंड हाईकोर्ट में फिजिकल कोर्ट 4 जनवरी से शुरू होगी. इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हाईकोर्ट में फिजिकल कोर्ट प्रारंभ करने की तैयारी की जा रही है. इसको लेकर हाईकोर्ट के 8 अदालतों में तैयारी की जा रही है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग के अनुरूप फिजिकल कोर्ट चलाया जा सके और किसी को कोई संक्रमण का डर भी नहीं रहे.
झारखंड हाईकोर्ट में 4 जनवरी से होगी फिजिकल कोर्ट शुरू, अधिवक्ता लगातार कर रहे थे मांग
झारखंड हाईकोर्ट में फिजिकल कोर्ट 4 जनवरी से शुरू होगी. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हाईकोर्ट में फिजिकल कोर्ट प्रारंभ करने की तैयारी की जा रही है. पिछले कई महीनों से अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट सहित राज्य के सभी न्यायालयों में फिजिकल कोर्ट प्रारंभ करने की मांग की थी.
झारखंड हाईकोर्ट
इसे भी पढे़ं:नए साल की खुमारी में डूबे राजधानीवासी, हर तरफ ट्रैफिक स्मूथ
अधिवक्ताओं ने की थी फिजिकल कोर्ट चलाने की मांग
पिछले कई महीनों से अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट सहित राज्य के सभी न्यायालयों में फिजिकल कोर्ट प्रारंभ करने की मांग की थी. अधिवक्ताओं की मांग को देखते हुए झारखंड हाईकोर्ट में प्रयोग के तौर पर कुछ अदालतों को फिजिकल कोर्ट के लिए तैयार किया गया है, जिसमें शुरुआत में फिजिकल कोर्ट प्रारंभ किया जाएगा.