झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड हाईकोर्ट में 4 जनवरी से होगी फिजिकल कोर्ट शुरू, अधिवक्ता लगातार कर रहे थे मांग

झारखंड हाईकोर्ट में फिजिकल कोर्ट 4 जनवरी से शुरू होगी. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हाईकोर्ट में फिजिकल कोर्ट प्रारंभ करने की तैयारी की जा रही है. पिछले कई महीनों से अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट सहित राज्य के सभी न्यायालयों में फिजिकल कोर्ट प्रारंभ करने की मांग की थी.

Physical court will start in Jharkhand High Court from 4 January
झारखंड हाईकोर्ट

By

Published : Jan 1, 2021, 9:04 PM IST

रांची: झारखंड हाईकोर्ट में फिजिकल कोर्ट 4 जनवरी से शुरू होगी. इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हाईकोर्ट में फिजिकल कोर्ट प्रारंभ करने की तैयारी की जा रही है. इसको लेकर हाईकोर्ट के 8 अदालतों में तैयारी की जा रही है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग के अनुरूप फिजिकल कोर्ट चलाया जा सके और किसी को कोई संक्रमण का डर भी नहीं रहे.

जानकारी देते अधिवक्ता
कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए लॉकडाउन के बाद झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के आदेश पर फिजिकल कोर्ट को बंद कर दिया गया था. 18 मार्च से प्रयोग के तौर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कोर्ट शुरू की गई थी. मई में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अदालत बैठने लगे और मामले की सुनवाई होती रही. फिजिकल कोर्ट नहीं होने के कारण कई अधिवक्ताओं, अधिवक्ता लिपिक और उनसे जुड़े हुए अन्य कर्मियों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गई. उन आर्थिक संकटों के कारण कई बीमार हो गए, बच्चों की पढ़ाई छूट गई, कई अधिवक्ताओं को कोरोना संक्रमण से अपना जान भी गंवाना पड़ा.

इसे भी पढे़ं:नए साल की खुमारी में डूबे राजधानीवासी, हर तरफ ट्रैफिक स्मूथ

अधिवक्ताओं ने की थी फिजिकल कोर्ट चलाने की मांग
पिछले कई महीनों से अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट सहित राज्य के सभी न्यायालयों में फिजिकल कोर्ट प्रारंभ करने की मांग की थी. अधिवक्ताओं की मांग को देखते हुए झारखंड हाईकोर्ट में प्रयोग के तौर पर कुछ अदालतों को फिजिकल कोर्ट के लिए तैयार किया गया है, जिसमें शुरुआत में फिजिकल कोर्ट प्रारंभ किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details