रांची: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में अध्ययनरत पीजी के स्टूडेंट्सों का ऑनलाइन परीक्षा की शुरुआत हो गई है. पीजी सत्र के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा में कृषि और वानिकी संकाय और जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के कुल 58 छात्र–छात्राएं शामिल हुए. इसके अधीन छात्रों से कम्युनिकेशन स्किल्स, बेसिक ऑफ लेबोरेटरी टेकनीक और एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन विषयों की कॉमन परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षा का आयोजन डीन एग्रीकल्चर डॉ एमएस यादव के मार्गदर्शन में किया जा रहा है.
बेसिक ऑफ लेबोरेटरी टेकनीक विषय के डॉ राकेश कुमार, कम्युनिकेशन स्किल्स विषय के मनु भारती और एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन विषय के डॉ बीके झा कोर्स इंस्ट्रक्टर हैं. ऑनलाइन परीक्षा के संचालन में धर्मेंद्र रावल और सहयोगी जय रावल तकनीकी सहयोग दे रहे हैं.
बीएयू में पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा शुरू, 58 परीक्षार्थी हुए शामिल
बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में अध्ययनरत पीजी के स्टूडेंट्सों का परीक्षा शुरू हो गई है. पीजी सत्र के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा में कृषि एवं वानिकी संकाय और जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के कुल 58 छात्र–छात्राएं शामिल हुए. परीक्षा का आयोजन डीन एग्रीकल्चर डॉ एमएस यादव के मार्गदर्शन में किया जा रहा है.
पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा शुरू
इसे भी पढे़ं:- बीजेपी युवा प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे रामगढ़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां, हेमंत सरकार पर बरसे
कोविड–19 की वजह से लंबित पीजी परीक्षाओं को कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह के प्रयासों से गति मिली है. विश्वविद्यालय में कृषि संकाय के अंडरग्रेजुएट कोर्स के सभी सेमेस्टर की मिड टर्म की परीक्षा पूरी हो चुकी है, जबकि वानिकी संकाय के अंडरग्रेजुएट कोर्स की मिड टर्म परीक्षा 13 अक्टूबर पूरी होने जा रही है.