रांची: कोरोना संक्रमण को लेकर जहां राज्य के कई विश्वविद्यालय बंद हैं. वहीं रांची का डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित करवा रहा है. विश्वविद्यालय में अभी यूजी सेमेस्टर 1, 3 , 5 और पीजी सेमेस्टर 1 और 3 का फाइनल एग्जाम लिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-NSUI कार्यकर्ताओं ने आरयू के परीक्षा नियंत्रक का किया घेराव, वीमेंस कॉलेज में ऑफलाइन परीक्षा का किया विरोध
कई चरणों में परीक्षाओं का आयोजन
विद्यार्थियों की अधिक संख्या को देखते हुए DSPMU कई चरण में ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित कर रही है. प्रथम चरण की ऑनलाइन परीक्षा 14 जून से ही शुरू हो चुकी है जोकि 1 जुलाई तक संचालित होगी. इसमें साइंस और वोकेशनल के अलावा मानविकी और अंग्रेजी की परीक्षाएं आयोजित हो रहीं हैं.
पहले चरण के सफलतापूर्वक संचालन को देखते हुए दूसरे चरण की परीक्षा के कार्यक्रम को जारी कर दिया गया. DSPMU की ओर से यूजी और पीजी के ऑनलाइन परीक्षा कार्यक्रम को जारी किया गया है जो 2 जुलाई से 17 अगस्त तक आयोजित की जाएगी.
विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर कार्यक्रम जारी
सभी परीक्षा का संचालन DSPMU का आईटी सेल बेहतर तरीके से कर रहा है. विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट www.dspmu.ranchi.ac.inपर परीक्षा को लेकर तमाम विषय वस्तु और कार्यक्रम जारी किया गया है. प्रत्येक दिन 3 सत्र में परीक्षा आयोजित की जा रही है. राज्य का यह पहला विश्वविद्यालय है जहां फाइनल परीक्षाएं भी ऑनलाइन पैटर्न से ली जा रही हैं. डीएसपीएमयू के कुलपति ने जानकारी देते हुए कहा है कि कोरोना महामारी को देखते हुए विद्यार्थी हित में यह निर्णय लिया गया है.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मांग
इधर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से जल्द से जल्द परीक्षाओं के आयोजन को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया है. विद्यार्थियों का कहना है कि सेशन लेट ना हो इसे देखते हुए सेमेस्टर वन और सेमेस्टर 3 की परीक्षा जुलाई माह के मध्य तक समाप्त की जाएं, ताकि विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा में भी शामिल हो सकें.