रांची:झारखंड में पेट्रोल डीजल की कीमत (Petrol Diesel Price In Jharkhand:) रोजाना घट बढ़ रही है. लेकिन मंगलवार को जारी कीमतों के मुताबिक झारखंड के कुछ जिलों में पेट्रोल डीजल के दाम में आंशिक बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, रांची सहित कई जिलों में दाम नहीं बढ़े हैं. आइये जानते हैं कि झारखंड के प्रमुख शहरों में पेट्रोल डीजल का रेट क्या है.
यह भी पढ़ेंःमहीने के पहले दिन मिली राहत, सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानें अपने शहर के रेट
रांची में पेट्रोल का दाम: रांची में पेट्रोल डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. मंगलवार को पेट्रोल 99.84 रुपये और डीजल 94.65 रुपये प्रति लीटर है. इसके साथ ही जमशेदपुर की बात करें तो यहां पेट्रोल डीजल के दाम में छोड़ी बढोतरी हुई है. जमशेदपुर में पेट्रोल का दाम 100.29 रुपये और डीजल 95.08 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है.
धनबाद में दाम: धनबाद में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. मंगलवार को धनबाद में पेट्रोल के दाम 99.80 और डीजल का दाम 94.60 रुपये प्रति लीटर हैं. वहीं पलामू में पेट्रोल डीजल के दाम में मंगलवार की तुलना में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पलामू में आज पेट्रोल 101.77 रुपये और डीजल 96.57 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
बोकारो में पेट्रोल डीजल के दाम: बुधवार को बोकारो में पेट्रोल के दाम में 8 पैसे और डीजल के दाम में 7 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. बोकारो में पेट्रोल के दाम 100.21 रुपये और डीजल के दाम 95.00 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, हजारीबाग में पेट्रोल डीजल के दाम में 35 पैसे की गिरावट आई है. हजारीबाग में पेट्रोल 100.50 रुपये और डीजल 95.30 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.