Petrol Diesel Price In Jharkhand: झारखंड में फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, जानिए अलग-अलग शहरों के रेट - रांची की खबर
देश में पिछले 7 दिनों में 6 बार पेट्रोल डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है. झारखंड में भी इसका असर हुआ है. कई जिलों में पेट्रोल डीजल के दाम में लगातार वृद्धि से आम लोग परेशान हैं.
झारखंड में फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम
By
Published : Mar 28, 2022, 8:35 AM IST
|
Updated : Mar 28, 2022, 8:43 AM IST
रांची: देश में पिछले 7 दिनों में 6 बार पेट्रोल डीजल के मूल्य में बढ़ोतरी की गई है. जिसके बाद झारखंड के लगभग सभी जिलों में पेट्रोल और डीजल के कीमत में वृद्धि हुई है. राजधानी रांची की बात करें तो यहां पेट्रोल के दाम में 0.31 पैसे और डीजल के दाम में 0.36 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद रांची में पेट्रोल का दाम 102.59 रुपये प्रति लीटर हो गया है जबकि डीजल की कीमत 95.25 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
जमशेदपुर, बोकारो में महंगा हुआ पेट्रोल डीजल: सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार जमशेदपुर में पेट्रोल की कीमत में 0.79 पैसे और डीजल की कीमत में 0.84 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. दाम बढ़ने के बाद जमशेदपुर में पेट्रोल 103.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.27 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं बोकारो में पेट्रोल में 0.21 और डीजल में 0.27 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद बोकारो में पेट्रोल की कीमत 102.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.09 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
पलामू में सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल: पलामू की बात करें तो यहां पलामू में पेट्रोल के दाम में 0.28 पैसे की कमी हुई है. मूल्य में इस वृद्धि के साथ ही जिले में पेट्रोल का दाम 104.52 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल के दाम में 0.22 पैसे की कमी हुई है. इसके साथ पलामू में डीजल 97.77 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं कोयलानगरी धनबाद में पेट्रोल के दाम में 0.15 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. जबकि डीजल के दाम में 0.21 पैसे की तेजी दिखी. दाम बढ़ने के बाद धनबाद में पेट्रोल 102.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.83 रुपये प्रति लीटर के भाव से मिल रहा है.
एक नजर में झारखंड के महत्वपूर्ण शहरों में पेट्रोल/डीजल के दाम
पेट्रोल डीजल के दाम में उतार-चढ़ाव (रुपये प्रति लीटर)