Petrol Diesel Price In Jharkhand: झारखंड में कहीं बढ़े दाम तो कहीं घटे, पढ़िए पूरी रिपोर्ट - झारखंड में पेट्रोल-डीजल के दाम
झारखंड में पेट्रोल-डीजल के दाम में उतार-चढ़ाव जारी है. हालांकि रांची में 20 जनवरी से ईंधन के भाव में बदलाव नहीं हुआ है. पढ़ें झारखंड के प्रमुख शहरों में क्या है पेट्रोल-डीजल का भाव.
झारखंड में पेट्रोल-डीजल के दाम
By
Published : Jan 29, 2022, 10:22 AM IST
रांचीः झारखंड में पेट्रोल-डीजल के दाम में उतार-चढ़ाव जारी है. लेकिन अलग-अलग शहरों में इसकी स्थिति अलग-अलग है. रांची में जहां 20 जनवरी से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है तो पूर्वी सिंहभूम और पलामू में पेट्रोल-डीजल रेट में शनिवार को बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं धनबाद में ईंधन के भाव ने लोगों को राहत दी है.
रांची में 20 जनवरी से पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव नहीं हुआ है. यहां पेट्रोल 98.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.56 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं पूर्वी सिंहभूम में पेट्रोल-डीजल के दाम क्रमशः दस पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं. यहां पेट्रोल 98.97 रुपया प्रति लीटर और डीजल 91.99 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं धनबाद में पेट्रोल डीजल के दाम से लोगों को राहत मिली है. यहां पेट्रोल और डीजल के दाम में सात पैसे प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई है. धनबाद में पेट्रोल 98.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.47 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.
पलामू में ये रहे दामःपलामू में ईंधन के भाव ने लोगों को झटका दिया है. यहां पेट्रोल-डीजल के दाम में क्रमशः 67 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. शनिवार को यहां पेट्रोल 101.52 रुपये प्रति लीटल और डीजल 94.55 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. सबसे चिंताजनक है यहां पेट्रोल 100 के आंकड़े से नीचे आता नहीं दिख रहा है.
झारखंड में पेट्रोल-डीजल के दाम रुपये प्रति लीटर में