Petrol Diesel Price in Jharkhand: धनबाद, पलामू में पेट्रोल 'लाल', जानें झारखंड के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का दाम - petrol diesel price in jharkhand today 2022
झारखंड में पेट्रोल-डीजल के दाम रविवार को कुछ शहरों में बढ़े तो कुछ शहरों में घटे, वहीं कुछ शहरों में ईंधन के भाव स्थिर रहे. झारखंड के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का क्या भाव चल रहा है, जानने के लिए पढ़िए पूरी रिपोर्ट.
झारखंड में पेट्रोल-डीजल के दाम
By
Published : Jan 2, 2022, 7:20 AM IST
|
Updated : Jan 2, 2022, 7:43 AM IST
रांचीः झारखंड में पेट्रोल डीजल के दाम में उतार-चढ़ाव हो रहा है. कभी पेट्रोल डीजल सस्ता तो कभी महंगा हो रहा है. शनिवार को नये साल 2022 के पहले दिन रांची में पेट्रोल डीजल सस्ता हुआ था. गनीमत रही कि रविवार को भी यहां पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ, जबकि पलामू और धनबाद में पेट्रोल-डीजल के दाम कल यानी शनिवार के मुकाबले लाल हो गए हैं यानी इस दिन वहीं बोकारो में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ गए हैं.
रांची में शुक्रवार को पेट्रोल 99.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर बिका. लेकिन शनिवार को पेट्रोल डीजल 53-53 पैसे सस्ता हुआ. इससे जिले में पेट्रोल 98.58 रुपये और डीजल 91.62 रुपये प्रति लीटर बिका था. रविवार को भी रांची में पेट्रोल डीजल के भाव जस के तस रहे. यानी रविवार को भी यहां पेट्रोल 98.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
जमशेदपुर में पेट्रोल का भाव
पूर्वी सिंहभूम में शुक्रवार को पेट्रोल डीजल के दाम में 10 पैसे की मामूली कमी आई थी. शनिवार को पेट्रोल डीजल के दाम पहले जैसे रहे. इससे जिले में पेट्रोल 98.87 और डीजल 91.89 रुपये प्रति लीटर बिका. इधर अगले दिन रविवार को भी जमशेदपुर समेत पूरे जिले में पेट्रोल डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ. इससे इस दिन भी पेट्रोल-डीजल क्रमशः 98.87 और 91.89 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.
धनबाद में पेट्रोल-डीजल 'लाल'
धनबाद में शुक्रवार को पेट्रोल डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था. लेकिन शनिवार को धनबाद के लोगों को थोड़ी राहत मिली. इसकी वजह है कि पेट्रोल डीजल के दाम 36-36 पैसे घटे. इससे जिले में पेट्रोल 98.55 रुपये और डीजल 91.58 रुपये प्रति लीटर बिका. लेकिन अगले दिन रविवार को यह खुशी काफूर हो गई. धनबाद में ईंधन की कीमत बढ़ गईं. रविवार को धनबाद में पेट्रोल 26 पैसा और डीजल 25 पैसा प्रति लीटर महंगा हुआ. यानी इस दिन धनबाद में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 98.81 और 91.83 रुपया प्रति लीटर बिक रहा है.
बोकारो में नर्म हुआ पेट्रोल-डीजल
बोकारो में शुक्रवार को पेट्रोल डीजल के दाम में कोई परिवर्तन नहीं किया गया था. इधर शनिवार को पेट्रोल के दाम में 22 पैसे और डीजल के दाम में 23 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इससे जिले में पेट्रोल 99.08 रुपये और डीजल 92.11 रुपये प्रति लीटर बिका था. इसके अगले दिन रविवार को बोकारो में डीजल-पेट्रोल के दाम में 20 पैसे प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई. रविवार को बोकारो में पेट्रोल 98.88 और डीजल 91.91 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.
पेट्रोल-डीजल प्राइस झारखंड के प्रमुख शहरों में (रुपये प्रति लीटर)
शहर
पेट्रोल
डीजल
रांची
98.58 (0.00)
91.62 (0.00)
जमशेदपुर
98.87 (0.00)
91.89 (0.00)
धनबाद
98.81(+0.26)
91.83 (+0.25)
बोकारो
98.88 (-0.20)
91.91(-0.20)
पलामू
100.85(+0.32)
93.88(+0.31)
पलामू में पेट्रोल के दाम में तेजी
पलामू में पिछले तीन दिन पेट्रोल डीजल के दाम में स्थिरता के बाद चौथे दिन पलामू में पेट्रोल के दाम 32 पैसे तो डीजल के दाम में 31 पैसे की वृद्धि हुई. शनिवार को यहां पेट्रोल 100.53 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.57 रुपये प्रति लीटर बिका था तो अगले दिन रविवार को पलामू में पेट्रोल 100.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.88 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.