Petrol Diesel Price Today: रांची में दस दिन से स्थिर हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जमशेदपुर में पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता
Petrol Diesel Price झारखंड के अधिकतर जिलों में अस्थिर बनी हुई हैं. यहां रोजाना ईंधन की कीमत में बदलाव देखा जा रहा है. गनीमत है कि रांची में दस दिन से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं. वहीं जमशेदपुर शहर में पेट्रोल-डीजल सस्ता होने से पब्लिक को राहत मिली है. जबकि पलामू में पेट्रोल के दाम 100 रुपये से नीचे नहीं आने से लोगों की परेशानी कम नहीं हो रही है.
पेट्रोल-डीजल के दाम आज
By
Published : Dec 24, 2021, 7:25 AM IST
रांचीः पेट्रोल-डीजल के दाम झारखंड में राजधानी रांची को छोड़ दें तो उतार-चढ़ाव के क्रम को जारी रखे हुए हैं. अधिकतर बड़े जिलों और शहरों में रोजाना पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव देखा जा रहा है. झारखंड में पेट्रोल-डीजल के दाम के 15 दिसंबर से अब तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो देखते हैं झारखंड की राजधानी रांची में इस अवधि में पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. शुक्रवार को भी रांची में पेट्रोल 98.52 रुपये प्रति लीटर और डीजर 91.56 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
झारखंड के जमशेदपुर शहर में पेट्रोल-डीजल बीते दिन के मुकाबले शुक्रवार को सस्ता हुआ. यहां चार दिन बाद पेट्रोल का दाम 52 पैसा और डीजल का भाव 51 पैसा गिरा है. इस तरह यहां पेट्रोल-डीजल 19 दिसंबर के रेट के बराबर यानी क्रमशः 98.45 रुपये और 91.48 रुपये प्रति लीटर की दर पर पहुंच गया है.
धनबाद में बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम
धनबाद में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर होने का नाम नहीं ले रहे हैं. यहां नित पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव हो रहे हैं. शुक्रवार को धनबाद में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ गए. गुरुवार के मुकाबले धनबाद में पेट्रोल-डीजल का भाव 14 पैसा बढ़ गया है. शहर में पेट्रोल 98.58 रुपया प्रति लीटर और डीजल 91.61 रुपया प्रति लीटर बिक रहा है.
पेट्रोल-डीजल प्राइस झारखंड के प्रमुख शहरों में (रुपये प्रति लीटर)
शहर
पेट्रोल
डीजल
रांची
98.52 (0.00)
91.56 (0.00)
जमशेदपुर
98.45 (-0.52)
91.48 (-0.51)
धनबाद
98.58 (+0.14)
91.61 (+0.14)
बोकारो
98.78 (-0.08)
91.81 (-0.07)
पलामू
100.51(-0.34)
93.54(-0.34)
बोकारो में डीजल-पेट्रोल के दाम घटे
बोकारो में पेट्रोल-डीजल के दाम में अस्थिरता बनी हुई है. हालांकि शुक्रवार को बोकारो में ईंधन की कीमत में गिरावट से आम लोगों को राहत मिली. इस दिन यहां पेट्रोल आठ पैसा और डीजल सात पैसा सस्ता हुआ. बोकारो में डीजल 91.81 रुपया प्रति लीटर और बोकारो में पेट्रोल 98.78 रुपया प्रति लीटर बिक रहा है.
पलामू में पेट्रोल के दाम 100 के पार
पिछले दस दिन के पेट्रोल-डीजल के दाम के आंकड़ों को देखें तो दस दिन से पलामू में पेट्रोल के दाम 100 रुपये से नीचे नहीं आए हैं. हालांकि शुक्रवार को पलामू जिले में पेट्रोल-डीजल के दाम में 34 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है. इस दिन यहां पेट्रोल 100.51 रुपया प्रति लीटर और डीजल 93.54 रुपया प्रति लीटर बिक रहा है, जो गुरुवार के 100.85 और 93.88 रुपया प्रति लीटर (पेट्रोल-डीजल के दाम क्रमशः) से 34 पैसा प्रति लीटर कम है.