रांची:झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है. याचिकाकर्ता शिव शंकर शर्मा ने अधिवक्ता राजीव कुमार के माध्यम से यह याचिका दायर की है. इसमें अदालत से प्रार्थना किया गया है कि प्रेस सलाहकार को उनके पद से हटाया जाए और उनकी संपत्ति की सीबीआई और ईडी से जांच कराई जाए.
मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका, संपत्ति की सीबीआई जांच की मांग
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है. याचिकाकर्ता ने अदालत से उनकी संपत्ति की सीबीआई जांच कराने की मांग की है.
झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका
याचिकाकर्ता शिव शंकर शर्मा ने अपनी याचिका के माध्यम से आरोप लगाया है कि प्रेस सलाहकार के पद पर अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू की नियुक्ति गलत है. क्योंकि जिस पद पर उनकी नियुक्ति हुई है. उसकी योग्यता उनके पास नहीं है. वो प्रेस सलाहकार के पद पर हैं. लेकिन मास कम्युनिकेशन या जर्नलिज्म से संबंधित कोई भी प्रमाण पत्र उनके पास नहीं है. वह कभी पत्रकार नहीं रहे हैं. उनको दिया जा रहा वेतन और अन्य भत्ता पब्लिक मनी का दुरुपयोग है. इसलिए उन्हें इस पद पर से हटा दिया जाए.