रांचीः छठी जेपीएससी की साक्षातकार परीक्षा पर रोक लगाने की मांग को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिकाकर्ता राहुल कुमार ने याचिका के माध्यम से अदालत से मुख्य परीक्षा को निरस्त कर फिर से मुख्य परीक्षा लेने की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि मुख्य परीक्षा में कई तरह की गड़बड़ी हुई है.
फिर से मुख्य परीक्षा कराने की मांग
याचिकाकर्ता राहुल ने स्थानीय समाचार पत्र का हवाला देते हुए कहा कि विभिन्न समाचार पत्रों में मुख्य परीक्षा में हुई गड़बड़ी प्रकाश में आया है. इसलिए उन्होंने अदालत से छठी जेपीएससी मुख्य परीक्षा को निरस्त कर फिर से मुख्य परीक्षा लेने की मांग की है. साथ ही कहा है कि मुख्य परीक्षा में 15 गुना छात्र की ही परीक्षा ली जाए.
और पढें- पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और पूर्व विधायक निर्मला देवी ने कोर्ट में लगाई हाजिरी, बड़कागांव गोलीकांड से जुड़ा है मामला
रिजल्ट में कई बार हुए बदलाव
बता दें, कि छठी जेपीएससी पीटी परीक्षा के रिजल्ट में कई बार बदलाव किए गए. उसके बाद सरकार के आदेश के बाद बड़े पैमाने पर पीटी परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित किया गया. जिसमें मुख्य परीक्षा में सीट से कई गुना अधिक छात्रों को मुख्य परीक्षा में बैठने की अनुमति मिल गई जो नियम संगत नहीं था. उस आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी गयी थी. अदालत ने मामले की सुनवाई के उपरांत यह माना कि उसमें रिक्त पद के 15 गुना ही रिजल्ट मुख्य परीक्षा के लिए दिया जाना चाहिए था, जो कि गलत हो गया. अदालत ने सरकार के आदेश को स्थगित कर फिर से जेपीएससी को पहली पीटी परीक्षा के रिजल्ट के अनुसार ही मुख्य परीक्षा का रिजल्ट निकालने को आदेश दिया है. अब छठी जेपीएससी में साक्षात्कार होना है. उससे पूर्व फिर उस साक्षात्कार को रोकने के लिए झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है.