झारखंड

jharkhand

विधायक ढुल्लू महतो की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका हाई कोर्ट में स्वीकृत

By

Published : Mar 4, 2020, 11:26 PM IST

झारखंड में सत्ता बदलने के बाद से बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो की ओर से दायर विधायक ढुल्लू महतो के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका को झारखंड हाई कोर्ट ने सुनवाई के लिए स्वीकृत कर ली है. न्यायाधीश अनिल कुमार चौधरी की अदालत ने मामले को सुनवाई के लिए स्वीकृत करते हुए विधायक और रिटर्निंग पदाधिकारी को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने को कहा है.

Petition challenging election of MLA Dhullu Mahato accepted in High Court ranchi
डिजाइन इमेज

रांची:बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बुधवार को एक मामले में जहां ढुल्लू को झारखंड हाई कोर्ट से राहत मिली है, वहीं, एक अन्य मामले में उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है. कांग्रेस नेता जलेश्वर महतो की ओर से दायर विधायक ढुल्लू महतो के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका को झारखंड हाई कोर्ट ने सुनवाई के लिए स्वीकृत कर ली है.

देखें पूरी खबर

झारखंड में सत्ता बदलने के बाद से बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो की ओर से दायर विधायक ढुल्लू महतो के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका को झारखंड हाई कोर्ट ने सुनवाई के लिए स्वीकृत कर ली है. न्यायाधीश अनिल कुमार चौधरी की अदालत ने मामले को सुनवाई के लिए स्वीकृत करते हुए विधायक और रिटर्निंग पदाधिकारी को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने को कहा है. ऐसे में पहले से परेशान विधायक ढुल्लू महतो की मुश्किलें घटने के बजाय बढ़ती ही जा रही है.

झारखंड हाई कोर्ट से जहां एक ओर विधायक को राहत मिली है, वहीं एक और चुनौती उनके सामने आ खड़ी है. विधायक के चुनाव को चुनौती देने वाली दो याचिकाएं झारखंड हाई कोर्ट में दायर की गई है. याचिका पूर्व में ही स्वीकृत कर ली गई थी. बुधवार को जलेश्वर महतो की दायर चुनाव चुनौती याचिका स्वीकृत की गई है. इस याचिका पर जस्टिस एके चाैधरी ने बुधवार को सुनवाई की. उन्होंने याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकृत करते हुए विधायक ढुल्लू महतो को नोटिस जारी किया. इस मामले की अगली सुनवाई 22 अप्रैल, 2020 को होगी.

और पढ़ें- उड़ने लगे रंग और गुलाल, हर धर्म-समुदाय के लोगों में दिखी होली की खुमारी

बता दें कि विधायक ढुल्लू महतो पर जलेश्वर महतो ने भ्रष्ट आचरण अपना कर चुनाव जीतने का आरोप लगाया है. उन्होंने अपनी याचिका के माध्यम से यह भी बताया है कि एक मतदान विशेष पर उन्होंने मिलीभगत कर गिनती में गड़बड़ी करवाकर चुनाव जीता है. जिससे विधायक को फायदा हुआ है. इसलिए उन्होंने चुनाव को रद्द करने या फिर से मतगणना कराने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details