रांचीः फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाए जा रहे कई ट्रेनिंग 30 नंबर के बाद बंद हो सकता है. रांची रेल मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार ने इसकी जानकारी दी है. रांची से लगभग 12 ट्रेनें विभिन्न शहरों के लिए फिलहाल खुल रही है, वह भी स्पेशल ट्रेन की तर्ज पर लेकिन इन ट्रेनों को 30 नवंबर के बाद बंद किया जा सकता है. 30 नवंबर तक ही इन ट्रेनों की बुकिंग हो रही है.
रांची रेल मंडल से छह ट्रेनें चलाने की मिली अनुमति
दक्षिणी पूर्वी रेलवे की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसमें 22 ट्रेन चलाने को लेकर निर्णय हुआ है. रांची रेल मंडल से हटिया एनर्राकुलम सहित कुल 6 ट्रेनों को चलाने की अनुमति दी गई है. ताकि यात्रियों को परेशानी ना हो. रेलवे की ओर से रांची रेल मंडल के डीआरएम को भी इसे लेकर निर्देश जारी किया गया है. हालांकि ट्रेनों को कब से शुरू किया जाएगा इसकी घोषणा अब तक नहीं हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि रांची-नई दिल्ली के लिए और एक राजधानी ट्रेन के साथ-साथ गरीब रथ भी शुरू किया जाएगा. वहीं हटिया एर्नाकुलम एक्सप्रेस चलाए जाने से वेल्लोर जाने वाले मरीजों की परेशानी कम होगी.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 1,07,688 अबतक 953 संक्रमितों की मौत