रांची: झारखंड सरकार ने धार्मिक स्थलों को खोलने की छूट दे दी है. प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन की बैठक में यह फैसला लिया गया है. इसके अलावा 6ठी से ऊपर की कक्षाओं के संचालन की भी छूट दी गई है. रविवार को जो पाबंदियां लगी थी उसे भी हटा लिया गया है. साथ ही होटल और बार पर लागू शर्तों को भी हटा लिया गया है.
ये भी पढ़ें-झारखंड के 22 जिलों में E-FIR की सुविधा, 17 प्रस्तावों पर लगी मुहर
आपदा प्रबंधन की बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य के सभी धार्मिक स्थल आमजनों के लिए खोला जाएगा. बड़े मंदिरों में एक घंटे में सौ लोग शामिल हो सकेंगे. छोटे धार्मिक स्थल में 50 फीसदी लोग शामिल हो सकेंगे. राज्य में धार्मिक स्थल को खोले जाने की मांग पिछले की दिनों से की जा रही थी. बीजेपी, कांग्रेस के नेताओं ने सीएम से मिलकर धार्मिक स्थल खोले जाने की मांग की थी. विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान भी सदन के अंदर और बाहर भी यह मुद्दा गरमाया रहा. सीएम ने इस बाबत जल्द फैसला लेने का आश्वासन भी दिया था. जिसपर मंगलवार को फैसला ले लिया गया. इधर कई राज्यों में क्लास वन से स्कूल खोल दिए गए हैं लेकिन झारखंड में एहतियात बरतते हुए क्लास 6 के ऊपर के बच्चों के लिए स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है.
इन शर्तों के आधार पर मिली छूट
1. सभी धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं के प्रवेश की अनुमति प्रदान की गई.
• धार्मिक स्थल पर संचालन से सभी संबंधित व्यक्ति जैसे पुजारी, पांडा, इमाम, पादरी इत्यादी का कम से कम एक टीका लेना अनिवार्य होगा.
• जिलाधिकारी द्वारा चिन्हित धार्मिक स्थल जैसे देवघर स्थित बाबा धाम मंदिर इत्यादी में ई पास के माध्यम से अधिकतम 100 व्यक्ति एक घंटे में प्रवेश कर सकेंगे.
• धार्मिक स्थल पर स्थान की 50% क्षमता में एकत्रित होने की अनुमति दी गई.
• 18 वर्ष से कम उम्र के व्यक्ति के प्रवेश पर रोक रहेगी.
• सामाजिक दूरी बनाना अनिवार्य होगा.
• बिना मास्क के प्रवेश नहीं होगा.
• लगातार मास्क लगाना होगा.
2 दुर्गा पूजा पंडाल के निर्माण की अनुमति दी गई.
• पंडाल में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक रहेगी.
• पंडाल में एक समय में क्षमता का 50% या 25 से अधिक व्यक्ति ( जो कम हो) के एकत्रित होने पर रोक रहेगी.
• मेला आयोजन प्रतिबंधित रहेगा.
• मूर्ति की अधिकतम ऊंचाई 5 फीट होगी.
• कोई तोरण या स्वागत द्वार नहीं बनेगा.