झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीएम हेमंत सोरेन के पूर्व ओएसडी पर एफआईआर के लिए एसीबी ने मांगी अनुमति, मंत्रिमंडल सचिवालय को भेजा रिमाइंडर - रांची न्यूज

एसीबी ने सीएम हेमंत सोरेन के पूर्व ओएसडी पर एफआईआर दर्ज करने की अनुमति मांगी हैं. इसको लेकर निगरानी विभाग और मुख्यमंत्री सचिवालय को रिमाइंडर भेजा है.

former OSD of CM Hemant Soren
सीएम के पूर्व ओएसडी पर एफआईआर के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो ने भेजा रिमाइंडर

By

Published : Mar 26, 2022, 11:05 PM IST

रांचीःझारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के पूर्व ओएसडी गोपालजी तिवारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की अनुमति देने के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक बार फिर मंत्रिमंडल सचिवालय और निगरानी विभाग को पत्र लिखा है. यह तीसरी बार है जब एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम की ओर से प्राथमिकी दर्ज करने की अनुमति मांगी गई है. इससे पहले दो बार ब्यूरो की ओर से अनुमति की मांग की जा चुकी है.

यह भी पढ़ेंःमुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी के खिलाफ दर्ज होगा एफआईआर, एसीबी ने जांच में गोपालजी तिवारी को पाया दोषी

लगभग डेढ़ वर्ष पहले एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने अपने प्रारंभिक जांच में यह पाया था कि गोपालजी तिवारी ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है. इसके बाद एसीबी की टीम ने निगरानी विभाग और मुख्यमंत्री सचिवालय को पत्र लिखकर प्राथमिकी दर्ज करने की अनुमति मांगी थी. लेकिन उस समय एसीबी को अनुमति प्रदान नहीं की गई. गोपालजी तिवारी पर अपने पद का दुरुपयोग कर आय से अधिक 21.55 करोड़ रुपये अर्जित करने का आरोप है. इस राशि को जमीन और फ्लैट में निवेश किए जाने की बात कही जा रही है.


वर्ष 2020 में मुख्यमंत्री के आदेश पर ही एसीबी ने गोपालजी तिवारी के खिलाफ प्रारंभिक जांच की थी. तिवारी को उनके पद से हटाते हुए मुख्यमंत्री ने उन पर लगे आरोपों की जांच के आदेश दिए थे. गोपालजी तिवारी वर्तमान में पथ निर्माण विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं. उनके विरुद्ध मुख्यमंत्री के आदेश पर ही 29 जुलाई 2020 को एसीबी ने पीई दर्ज की थी. शिकायतकर्ता अधिवक्ता राजीव तिवारी ने मुख्यमंत्री को आवेदन देकर आरोप लगाया था कि गोपालजी तिवारी के बेटे नीलाभ तिवारी की कंपनी मेसर्स किंग्सले डेवलपर में भ्रष्टाचार से अर्जित धन को निवेश किया गया है. इस कंपनी का दफ्तर अशोक नगर में है.

एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गोपालजी तिवारी के बैंक खातों और निवेश से संबंधित कंपनी के बैंक खातों की पड़ताल की थी. इसमें हर जगह भ्रष्टाचार की पुष्टि हुई थी. मंत्रिमंडल निगरानी को की गई अनुशंसा में एसीबी ने लिखा है कि सीएम के पूर्व ओएसडी गोपालजी तिवारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पर्याप्त तथ्य मौजूद हैं, इसलिए प्राथमिकी दर्ज करने की अनुमति दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details