रांची:मुख्यमंत्री और सचिवों के साथ गुरुवार को हुई बैठक के बाद झारखंड सरकार ने राज्य के तमाम खेल स्टेडियमों को खोलने की अनुमति दे दी है. हालांकि, खेल विभाग की ओर से विशेष रूप से कोविड-19 को लेकर गाइडलाइन जारी किया गया है. सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए, सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कर खिलाड़ी स्टेडियम आएंगे और प्रैक्टिस कर पाएंगे.
स्टेडियम में खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने के लिए इजाजत
कोरोना वायरस के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल जगत पर बुरा प्रभाव देखने को मिला है, लेकिन अब धीरे-धीरे चीजें सामान्य हो रही है. इसके बावजूद लोगों को एहतियातन सुरक्षात्मक कदम उठाने को लेकर बार-बार अपील की जा रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार से झारखंड के तमाम खेल स्टेडियमों को खोल दिया गया. रांची के होटवार स्थित एथलेटिक्स स्टेडियम और हॉकी स्टेडियम को छोड़कर अधिकतर स्टेडियम में खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने के लिए इजाजत दे दी गई है.
ये भी पढ़ें-रांची: आम की बिक्री पर कोरोना का ग्रहण, दाम में 25 फिसदी की आई गिरावट
प्रैक्टिस के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना अनिवार्य
खेल के मैदान में प्रेक्टिस और ट्रेनिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना होगा. एक बार में कितने खिलाड़ी प्रैक्टिस करेंगे. इस पर विचार करना होगा. मोरहाबादी स्थित एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में कोविड-19 को लेकर आईआरबी जवानों का कैंप चल रहा है और फिलहाल 10 से 15 दिन तक मोरहाबादी स्टेडियम में खिलाड़ी प्रैक्टिस नहीं कर पाएंगे, जबकि खेल गांव के एथलेटिक स्टेडियम के छोर में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. इस वजह से खिलाड़ियों को उस स्टेडियम में जाने की मनाही है. इसके अलावा मोरहाबादी स्थित फुटबॉल स्टेडियम और मंदिर मैदान को खोल दिया गया है. खिलाड़ी सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए इन दोनों ग्राउंड में प्रैक्टिस कर सकते हैं.