रांचीः झारखंड लोक सेवा आयोग की अनुशंसा पर झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में स्थाई शिक्षकों की बहाली की गई है. यह नियुक्ति विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद पहली बार हुई है, जिसमें 4 शिक्षक और एक लाइब्रेरियन शामिल हैं. बता दें कि विश्वविद्यालय स्थापना के बाद से इस विश्वविद्यालय में अस्थाई शिक्षकों से काम चलाया जा रहा था.
यह भी पढ़ेंःझारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में नहीं है स्थाई शिक्षक और कर्मचारी, अनुबंध पर 70 पदों के लिए हो रही नियुक्ति
झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय का गठन वर्ष 2016 में किया गया. इस विश्वविद्यालय में कई वोकेशनल कोर्स के साथ-साथ सुरक्षा और सिविल सर्विसेज से जुड़ी कई गतिविधियों की ट्रेनिंग दी जाती है. पुलिस सेवा में योगदान देने वाले छात्र-छात्राओं के लिए भी विश्वविद्यालय में कोर्स संचालित की जा रही है. लेकिन गठन के बाद से यहां स्थाई शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई थी. इससे विश्वविद्यालय प्रबंधन के साथ साथ विद्यार्थियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. बता दें कि विश्वविद्यालय में 9 कोर्स की पढ़ाई होती हैं, जिसमें 610 सीटें हैं. इस साल 550 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है.