दिल्ली/रांचीः संसद के बजट सत्र के पहले दिन आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट 2020-21 पेश किया गया. इस रिपोर्ट के अनुसार झारखंड के लोगों की सालाना आय 8 साल में 38 हजार 619 रुपए बढ़ गई है.
वित्त वर्ष 2011-12 के दौरान झारखंड में प्रति व्यक्ति आय 41,254 रुपए थी जो 2019-20 में 79 हजार 873 रुपए हो गई. वर्षवार आंकड़ों की बात करें तो 2012-13 में 47,360 रुपए, 2013-14 में 50,006 रुपए, 2014-15 में 57,301 रुपए, 2015-16 में 52,754 रुपए, 2016-17 में 60,018 रुपए, 2017-18 में 67, 484 रुपए और 2018-19 में 73,155 रुपए था.