झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आर्थिक सर्वेक्षणः झारखंड के लोगों की सालाना आय 79 हजार 873 रुपए - आर्थिक सर्वेक्षण

झारखंड में प्रति व्यक्ति आय 79 हजार 873 रुपए है. संसद में पेश आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में बीते साल की तुलना में हर व्यक्ति की सालाना आय 6 हजार 718 रुपए बढ़ गई है.

Per capita income of jharkhand
आर्थिक सर्वेक्षण झारखंड

By

Published : Jan 30, 2021, 4:27 PM IST

दिल्ली/रांचीः संसद के बजट सत्र के पहले दिन आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट 2020-21 पेश किया गया. इस रिपोर्ट के अनुसार झारखंड के लोगों की सालाना आय 8 साल में 38 हजार 619 रुपए बढ़ गई है.

झारखंड में प्रति व्यक्ति आय

वित्त वर्ष 2011-12 के दौरान झारखंड में प्रति व्यक्ति आय 41,254 रुपए थी जो 2019-20 में 79 हजार 873 रुपए हो गई. वर्षवार आंकड़ों की बात करें तो 2012-13 में 47,360 रुपए, 2013-14 में 50,006 रुपए, 2014-15 में 57,301 रुपए, 2015-16 में 52,754 रुपए, 2016-17 में 60,018 रुपए, 2017-18 में 67, 484 रुपए और 2018-19 में 73,155 रुपए था.

ये भी पढ़ें-अर्थव्यवस्था में तेजी से होगा सुधार, 2021-22 में 11.5% की वृद्धि का अनुमान

इन आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा बढ़ोतरी 2012-13 के दौरान 14.8 फीसदी रही जबकि सबसे कम -7.9 फीसदी 2015-16 के दौरान थी. पिछले वर्ष की तुलना में फिलहाल 9.2 फीसदी प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details