झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजधानी में लगातार बढ़ती गर्मी से राजधानीवासी परेशान, 40 डिग्री से पार हुआ पारा

राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड में गर्मी जोरों पर है. इससे लोगों को काफी परेशानी भी हो रही है. रांची सहित राज्य के विभिन्न जिलों में तापमान 40 डिग्री से पार देखा जा रहा है. इसे लेकर मौसम विभाग ने लोगों से मुंह बांधकर ही घरों से निकलने की अपील की है.

People worried due to rising heat in Ranchi
झारखंड में बढ़ी गर्मी

By

Published : May 25, 2020, 5:37 PM IST

रांची: राजधानी सहित पूरे राज्य में गर्मी चरम पर है. इन दिनों रांची सहित राज्य के विभिन्न जिलों में तापमान 40 डिग्री से पार देखा जा रहा है. रविवार को भी तापमान लगभग 41 डिग्री रहा, तो वहीं सोमवार को भी राजधानी का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से पार देखा जा रहा है. इसके अलावा पलामू प्रमंडल में भी सोमवार को अधिक गर्मी देखी गई है. गढ़वा, चतरा, लातेहार, पलामू में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

देखें पूरी खबर



झारखंड में लगातार बढ़ते तापमान से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. वहीं मौसम विभाग ने भी जानकारी दी है कि गर्म हवा के साथ लू का भी प्रकोप देखा जा रहा है. मौसम विभाग ने लोगों से घरों से निकलते समय चेहरे को पूरी तरह से ढंकने की सलाह दी है. मौसम विभाग ने ये भी अनुमान लगाया गया है कि 28 से 29 मई के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी, वहीं मौसम विभाग ने यह भी अंदेशा जताया है कि 29 मई के बाद हल्की बारिश की भी संभावना है, जिससे तापमान में कमी देखी जा सकती है.

इसे भी पढ़ें:-रांची रेल मंडल में ट्रेनों की आवाजाही जारी, बड़ी संख्या में लौट रहे प्रवासी यात्री

राजधानी सहित राज्य के पूर्वोत्तर जिलों में सोमवार को भी हल्की बारिश देखी गई है लेकिन तापमान में इससे कोई कमी नहीं आई है. लगातार बढ़ती गर्मी को देखते हुए मानसून के आने का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details