झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बेहतर पुलिसिंग के जुड़े 15 कार्यक्रमों पर सुझाव दे सकेंगे आमलोग, सीएम ने की पहल

झारखंड में अब बेहतर पुलिसिंग से जुड़े कार्यक्रमों पर आम लोग भी सुझाव दे सकेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को Jharkhand My Gov.in पोर्टल पर गृह विभाग के 15 जनोपयोगी कार्यक्रमों को शामिल करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है.

people-will-be-able-to-give-suggestions-on-related-to-better-policing-in-jharkhand
बेहतर पुलिसिंग पर आम लोगों का सुझाव

By

Published : Sep 20, 2020, 8:37 PM IST

रांची: झारखंड में पूर्व से पुलिस के ओर से चलाए जा रहे पंद्रह कार्यक्रमों के संबंध में आमलोग सीधे सरकार को सुझाव दे पाएंगे. झारखंड युनिफाइड 100 डायल, शक्ति एप के काम करने के तौर तरीकों पर सीधी जानकारी और सुझाव अब सरकार तक पहुंचाए जा सकेंगे.

मुख्यमंत्री ने दी सहमति
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को Jharkhand My Gov.in पोर्टल पर गृह विभाग के 15 जनोपयोगी कार्यक्रमों को शामिल करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. मुख्यमंत्री ने पोर्टल के ग्रुप्स/डू (टास्क)/डिस्क्लोजर/पोल/ब्लॉग/टॉक प्लेटफॉर्म के माध्यम से गृह विभाग के 15 जनोपयोगी कार्यक्रमों पर आम नागरिकों के सुझाव/मत प्राप्त करने के लिए पोर्टल को लाइव करने पर अपनी सहमति दी है.

इसे भी पढे़ं:- राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन, राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू हुईं शामिल


किन कार्याक्रमों पर दिया जा सकेगा सुझाव

  • झारखंड यूनिफाइड डायल -100
  • शक्ति मोबाइल एप
  • साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन
  • चाइल्ड फ्रेंडली पुलिस स्टेशन
  • एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग युनिट
  • ऑपरेशन निर्भीक 'हम तुम'
  • इंपॉर्टेंस कॉन्टैक्ट ऑफ पुलिस
  • ई-मुलाकात
  • थिंग्स टू डू इफ योर चाइल्ड इज विक्टिम
  • हाउ टू एवॉयड आइडेंटिटी थेफ्ट
  • पैरेंट्स गाइड टू इंटरनेट सेफ्टी
  • ऑनलाइन सर्विस फॉर साइबर क्राइम रिलेटेड इन्वेस्टीगेशन को-ऑपरेशन रिक्वेस्ट्स
  • प्रोसीडिओर फॉर यूजिंग दिस ऑनलाइन सर्विस
  • रिपोर्ट ऑफ मिसिंग एंड फॉउंड
  • झारखंड फायर सर्विस ऑफिसियल ई-मेल एंड फोन नंबर ऑफ ऑल फायर सर्विस स्टेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details