रांचीः राजधानी में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) का काम सामान्य तरीके से चल रहा था, लेकिन शनिवार को वैक्सीनेशन कार्य फिर बेपटरी हो गई. शुक्रवार तक राजधानी रांची में 74 जगहों पर वैक्सीनेशन हुआ. वहीं, शनिवार को कई टीकाकरण केंद्रों पर ताला लटका मिला. स्थिति यह थी कि टीकाकरण केंद्रों (Vaccination Centers) पर जानकारी देने वाला भी नहीं था. इससे टीका लेने पहुंचे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.
यह भी पढ़ेंःरांची में 74 केंद्रों पर हुआ वैक्सीनेशन, रिम्स की लापरवाही से बंद रहा कोरोना टीका केंद्र
टीका नहीं मिलने पर लोगों में नाराजगी
नामकुम स्थित स्वास्थ्य मुख्यालय परिसर के आयुष निदेशालय भवन में टीकाकरण केंद्र है, लेकिन इस केंद्र को बिना बताए बंद कर दिया गया. केंद्र के बाहर एक सूचना तक नहीं चिपकाया गया था. टीका लेने पहुंचे अतुल और आदित्य के साथ-साथ कई लोगों की चेहरे पर टीका नहीं लेने से नाराजगी दिखी. अतुल ने बताया कि टीकाकरण केंद्र बंद है, तो कब खुलेगा इसकी जानकारी देने वाला कोई नहीं है. आदित्य ने सवाल उठाते हुए कहा कि फ्री में टीका नहीं है, तो निजी अस्पतालों में कैसे टीका मिल रहा है.