रांचीः तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के बुंडू स्थित रमेश सिंह मुंडा स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय में वोटिंग के लिए सुबह से ही लंबी कतारें लगी हुई हैं. खास बात यह है कि इसी स्कूल में पूर्व मंत्री और तत्कालीन विधायक रमेश सिंह मुंडा की एक समारोह के दौरान हत्या कर दी गई थी.
रांचीः बुलेट पर भारी दिख रहा बैलेट, हत्याकांड से अब नहीं लोगों में डर
राजधानी रांची की बहुचर्चित तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय में लोग की मतदान करने के लिए लंबी कतारे लगी हुई हैं. लोग बिना किसी डर के वोट डालने आए हैं. बता दें कि ये वही स्कूल है जहां रमेश सिंह मुंडा की एक समारोह के दौरान हत्या कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें-मतदाता जागरूकता अभियान के तहत वोट ओलंपिक खेल का आगाज, जिला स्तरीय स्कूल के प्रतिभागियों ने लिया भाग
ईटीवी भारत की टीम ने शनिवार को वोटिंग के दौरान उसी स्कूल का जायजा लिया. जहां वर्ष 2008 के 9 जुलाई को तत्कालीन विधायक रमेश सिंह मुंडा की हत्या कर दी गई थी. वर्तमान में यहां भय का माहौल नहीं है. यही वजह है कि लोग वोटिंग के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. वहीं, रमेश सिंह मुंडा स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय बूथ को मॉडल बूथ के रूप में बनाया गया है. सेक्टर मजिस्ट्रेट ने इस बूथ को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि सुबह से बढ़-चढ़कर महिला और पुरुष वोट देने पहुंच रहे हैं.