झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बढ़ती गैस की कीमतों से लोग परेशान, सब्सिडी का पैसा भी धीरे-धीरे सरकार कर रही खत्म - रांची में गैस कनेक्शन

पेट्रोल, डीजल और गैस की कीमत में हो रही वृद्धि से हर कोई परेशान है. रसोई गैस की कीमतों में अचानक 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिसका असर हर वर्ग के लोगों पर हुआ है. रसोई गैस की कीमत बढ़ने से उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ बढ़ा है. लोग सरकार से महंगाई पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं.

people upset due to rising gas prices in ranchi
बढ़ती गैस की कीमतों से लोग परेशान,

By

Published : Mar 21, 2021, 1:16 PM IST

Updated : Mar 22, 2021, 6:29 PM IST

रांचीः कोरोना महामारी के कारण आर्थिक मार से त्रस्त आम जनता अभी राहत की सांस नहीं ले पा रही हैं. बढ़ती महंगाई से क्या आम और क्या खास हर कोई परेशान नजर आ रहा है. हर दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ रही है. वहीं रसोई गैस की कीमतों में अचानक 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिसका असर हर वर्ग के लोगों पर हुआ है. रसोई गैस की कीमत बढ़ने से उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ पड़ा है. वहीं करोना महामारी के कारण हुए आर्थिक नुकसान से लोगों को उभरने का मौका तक नहीं मिल रहा है. सबसे ज्यादा परेशान महंगाई बढ़ने से गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों पर पड़ा है.

देखें स्पेशल स्टोरी


इसे भी पढ़ें-महंगाई की डबल मार: तेजी से बढ़ रही घरेलू सिलेंडर की कीमत, सब्सिडी में भी कटौती कर रही सरकार

आर्थिक बोझ की मार
1 महीने में करीब 50 रुपये की बढ़ोतरी गैस सिलेंडर में होने से लोक त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहे हैं. इससे लोगों पर आर्थिक बोझ काफी ज्यादा बढ़ गया है. फरवरी 2021 में झारखंड में ही घरेलू रसोई गैस की कीमत 826.50 रुपये थी, जबकि मार्च 2021 में इसका मूल्य बढ़ कर 876.50 रुपये हो गया है.

1 सितंबर 2020 से 1 मार्च 2021 तक हुई वृद्धि
उपभोक्ताओं को अब सब्सिडी मिलना बंदगैस की बढ़ती कीमतों के बीच एलपीजी गैस उपभोक्ताओं को अब सब्सिडी मिलना भी बंद हो गया है. जिसके कारण गरीब मध्यम वर्ग के लोग अब गैस की जगह में वैकल्पिक व्यवस्था कर खाना बनाने को मजबूर हैं. गैस की सब्सिडी अब मात्र उनके खाते में पिछले 5 महीने से 37.76 पैसे मात्रा केंद्र की ओर से भेजी जा रही है. ऐसे में महंगाई की दोहरा मार उपभोक्ताओं पर पड़ रही है.
1 सितंबर 2020 से 1 मार्च 2021 तक हुई वृद्धि

सरकार से महंगाई पर रोक लगाने की मांग
गैस की कीमत बढ़ने से गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उपभोक्ताओं की माने तो लगातार जिस तरीके से पेट्रोलियम पदार्थों में बढ़ोतरी हो रहा है, ऐसा लग रहा है घर चलाना मुश्किल हो गया है. सरकार से यही मांग और गुजारिश है कि कम से कम यह बढ़ती कीमतों में थोड़ा ब्रेक लगाए, ताकि आम जनजीवन पटरी पर आ सके.

रांची में गैस कनेक्शन के उपभोक्ता

ग्रामीण क्षेत्रों में काफी प्रभाव
वहीं ग्रामीण गैस वितरक आलम गैस एजेंसी के दुकानदार नसीम आलम की का कहना है कि लगातार गैस की कीमतों में वृद्धि होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में काफी प्रभाव पड़ा है. ऐसा लग रहा है जैसे जब से गैस की कीमतों में इजाफा हुई है लोग वैकल्पिक व्यवस्था करके अपना खाना बना रहे हैं. यही कारण है कि अब धीरे-धीरे लोगों का गैस उठाओ को लेकर रुझान कम देखने को मिल रहा है.

झारखंड में गैस के उपभोक्ता

उपभोक्ताओं में हो रही कमी
गैस की रिफिलिंग में भी लोग कोताही बरत रहे हैं. इस बात को इंडेन क्षेत्रीय कार्यालय रांची ने स्वीकार किया है. मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक मोहम्मद आमीन की माने तो बीते कुछ महीनों से लगातार गैस की कीमत में वृद्धि हो रही है, जिसके कारण कहीं न कहीं उपभोक्ताओं में कमी हो रही है. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में इसका ज्यादा प्रभाव नहीं है, लोग पहले की तरह ही गैस भरवाने के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में लोग गैस भरवाने में कोताही कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसको लेकर हमारे क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से लगातार लोगों के घर-घर तक गैस पहुंचाने का काम किया जा रहा है, ताकि एलपीजी सिलिंडर का उपयोग लोग अधिक से अधिक कर सकें.

Last Updated : Mar 22, 2021, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details