रांची: राजधानी रांची में बारिश होने के साथ ही पावर कट की समस्या शुरू हो जाती है. कुछ ऐसी ही स्थिति सोमवार को भी शहर में रही और लगातार बिजली की आंख मिचौली जारी रही. बारिश और तेज हवा की वजह से कई इलाकों में बिजली घंटों गायब रही, जिससे लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा.
रांची: बारिश और तेज हवा के बाद पावर कट की समस्या आम, घंटों बिजली गुल रहने से लोगों को हो रही परेशानी - रांची में बिजली कट की समस्या से लोग परेशान
रांची में बारिश के बाद बिजली कट की समस्या आम हो गई है. सोमवार को भी राजधानी रांची का कुछ ऐसा ही हाल रहा. दिनभर बिजली आंख मिचौली करते रही. शहर के रांची के पुंदाग, कटहल मोड़, आईटीआई बस स्टैंड का इलाका, पंडरा, शाहदेव नगर, लक्ष्मी नगर, रातू रोड के कुछ इलाके में पावर कट की समस्या बनी रही.
दरअसल, राजधानी रांची में बारिश और तेज हवा चलने के साथ ही पावर कट की समस्या शुरू हो जाती है. तेज आंधी-पानी के कारण शहर के कई जगहों में पेड़ तारों पर ही गिर जाते हैं. जिसकी वजह से उस इलाके की बिजली गुल हो जाती है. इसके साथ ही कई इलाकों में कमजोर तार भी टूटने की वजह से पावर कट की समस्या होती है और घंटों बिजली गुल रहने की वजह से लोग परेशान होते हैं.
बारिश और तेज हवा की वजह से राजधानी रांची के पुंदाग, कटहल मोड़, आईटीआई बस स्टैंड का इलाका, पंडरा, शाहदेव नगर, लक्ष्मी नगर, रातू रोड के कुछ इलाके में पावर कट की समस्या बनी रही. हालांकि, पावर कट के शिकायत मिलते ही बिजली विभाग के तरफ से मरम्मत का काम किया जा रहा है.