झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भीषण गर्मी के बीच रांची में लोड शेडिंग से लोग परेशान, बिजली की कम आपूर्ति से बढ़ी मुश्किलें

राजधानी रांची में लगातार दूसरे दिन भी लोड शेडिंग की समस्या से लोग परेशान रहे. भीषण गर्मी के बीच जिले के कई इलाके में बिजली की आंख मिचौली चलती रही. बिजली विभाग के अनुसार बिजली की कम आपूर्ति के कारण लोड शेडिंग की समस्या आ रही है. जिसका समाधान जल्द कर लिया जाएगा.

people-upset-due-to-power-cut-in-ranchi
रांची में पावर कट से परेशान लोग

By

Published : Mar 26, 2022, 7:29 AM IST

रांची: राजधानी में भीषण गर्मी के बीच लोड शेडिंग की समस्या बढ़ती जा रही है. लगातार दो दिनों से रांची के लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं. गुरुवार (24 मार्च ) के बाद शुक्रवार को भी रांची में पावर कट से लोग परेशान रहे. राजधानी के कई इलाके में कल भी बिजली गायब रही. कटहल मोड़. हेहल, पुंदांग जैसे इलाके में लगातार बिजली गुल रही. इन इलाकों के लोग रात भर भीषण गर्मी से परेशान रहे.

ये भी पढ़ें-रांची में भीषण गर्मी के बीच लोड शेडिंग, लगातार पावर कट से लोग परेशान

बहू बाजार में भी गायब रही बिजली:व्यवसायिक दृष्टिकोण से रांची का महत्वपूर्ण माना जाने वाला इलाका बहू बाजार और चुटिया में बिजली की समस्या बनी रही. जिससे यहां रहने वाले लोग न केवल गर्मी से परेशान दिखे बल्कि व्यावसायिक गतिविधियों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. स्थानीय व्यवसायियों के अनुसार लगातार बिजली गुल रहने से उन्हें बिजनेस में उन्हें घाटे का सामना करना पड़ रहा है.

नामकुम पावर ग्रिड में कम सप्लाई:बिजली विभाग के अनुसार नामकुम पावर ग्रिड में कम सप्लाई होने के कारण लोड शेडिंग किया जा रहा है. बता दें कि राजधानी रांची में प्रतिदिन 270 मेगावाट बिजली की खपत है. जिसको हटिया, नामकुम और कांके ग्रिड से विभिन्न क्षेत्रों में आपूर्ति की जाती है. लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी में फिलहाल 230 से 240 मेगावाट बिजली की आपूर्ति हो रही है. ऐसे में विभाग के लिए लोड शेडिंग करना मजबूरी बन गई है. बिजली विभाग की इस मजबूरी का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details