झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के बाहर फंसे लोग करा सकेंगे 3 जून तक रजिस्ट्रेशन, सचिव ने दी जानकारी - रांची समाचार

झारखंड वापस लाने के लिए राज्य सरकार लोगों ने दोबारा रजिस्ट्रेशन कराने कि अपील की है. इसके बारे में जानकारी देते हुए सचिव ने कहा कि जो लोग बाहर से आना चाहते हैं. वे 3 जून तक दोबारा दोबारा रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

झारखंड मंत्रालय
झारखंड मंत्रालय

By

Published : May 28, 2020, 4:11 PM IST

रांची:देश के अलग-अलग इलाकों में फंसे लोगों को झारखंड वापस लाने के लिए राज्य सरकार लोगों ने दोबारा रजिस्ट्रेशन कराने कि अपील की है. इसके बारे में जानकारी देते नगर विकास विभाग के सचिव नें लोगों से दोबारा रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है.

देखें पूरी खबर

3 जून तक वेबसाइट पर होगा रजिस्ट्रेशन

नगर विकास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने कहा कि पिछले 1 महीने में झारखंड में करीब 4.5 लाख लोग वापस लाने में सरकार सफल हुई है. उनके पास जो भी लिस्ट थी वह दूसरे राज्यों के साथ काफी पहले ही शेयर की गई थी। अब उस लिस्ट के हिसाब से लोगों से संपर्क किया जा रहा है. राज्य सरकार ने वैसे लोगों को वापस लाने के लिए 3 जून तक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें-हिंदपीढ़ी में फिर बवाल, युवक की मौत के बाद कंटेनमेंट जोन से बाहर करने की मांग को लेकर हंगामा

राज्य सरकार करेगी इंतजाम

विनय कुमार चौबे ने कहा थी यह दोबारा इसलिए किया जा रहा है. ताकि छूटे हुए लोग इसका लाभ उठा सकें. उन्होंने कहा कि दरअसल लोगों की मानसिकता बदल गई है. पिछले महीने कई लोगों ने वापस आने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. लेकिन बाद में नहीं आए. उन ट्रेनों में अब मुसाफिर नहीं मिल रहे हैं. तो ऐसे में लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि वह एक बार फिर से निबंधन करा लें. ताकि राज्य को पता चल जाए कि कितने लोग आने बाकी है और कहां से लाया जाना है. उसी के अनुसार राज्य सरकार अपना इंतजाम करेगी. वापस लौटने वाले लोग http://jharkhandpravasi.in लिंक के फॉर्म पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं या फिर labhelpline.jh@gmail.com पर मेल कर अपना विवरण भेज सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details