झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: ग्रामीणों ने श्रमदान से बनाई 200 मीटर सड़क, प्रशासन ने नहीं ली थी सुध - ranchi construction news

रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नगरवासियों ने सरकार से मदद लिए बिना ही सड़क बनाने का बीड़ा उठाया है. जिसकी हर ओर तारीफ हो रही है. खराब सड़क से परेशान मुहल्लावासियों ने चंदा के पैसे से सड़क निर्माण कार्य शुरू किया और सड़क बना ली.

people-self-constructed-200-meters-road-namkum-area-of-ranchi
लोगों ने श्रमदान कर बनाया सुगम सड़क

By

Published : Dec 22, 2020, 11:02 AM IST

रांची: राजधानी के नामकुम थाना क्षेत्र के लोआडीह स्थित लक्ष्मी नगर में लगभग 200 मीटर सड़क का निर्माण किया गया. स्थानीय लोगों के श्रमदान कर यह सड़क बनाई है. कई बार रांची नगर निगम और नगर विकास विभाग से आग्रह करने के बाद मजबूर होकर ग्रामीणों ने स्वयं श्रमदान कर दो सौ मीटर सड़क का निर्माण किया. पूरे निर्माण कार्य में लगभग एक लाख रुपए रुपये का खर्च हुए हैं. लोगों से चंदा मांगकर पैसे एकत्रित किए.

देखें पूरी खबर

राहगीरों को होती थी परेशानी

लक्ष्मी नगर में आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. जिसके चलते सभी मोहल्लावासियों ने आपस में चंदा कर और लगभग 100 लोगों के श्रमदान के बाद ये सड़क बनाई.

मोहल्लावासियों ने खुद ही उठाया बीड़ा

नगर विकास विभाग रांची नगर निगम सहित सभी अधिकारियों से मुलाकात करने के बाद मोहल्लावासियों ने खुद ही ये बीड़ा उठाया. लगभग 100 लोगों ने खुद सड़क निर्माण करने की ठान ली. सड़क का काम फिलहाल पूरा नहीं हो पाया है. शनिवार तक पूरे सड़क का निर्माण हो जाएगा.

बच्चे से लेकर बुजुर्गों ने भी बंटाया हाथ

मुहल्ले के छोटे बच्चे सहित बुजुर्ग भी सड़क निर्माण कार्य में अपनी हाथ बटाते नजर आए. लगभग 200 मीटर की दूरी को बोल्डर बालू और गिट्टी पत्थर से भरकर अच्छी सड़क बना ली. सरकार से मदद नहीं मिलने के बावजूद ग्रामीणों ने हार नहीं मानी और अपने घर तक जाने के लिए खुद ही सुगम सड़क बना लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details