झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जगन्नाथपुर थाना प्रभारी के खिलाफ लोगों ने खोला मोर्चा, धरने पर बैठे लोग

रांची में पुलिस की मनमानी के खिलाफ लोगों ने मोर्चा खोल दिया है. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के लोगों ने थाना प्रभारी पर अनावश्यक पैसे मांगने और रंगदारी करने का आरोप लगाते हुए, उसे हटाने की मांग की कर रहे हैं.

धरने पर बैठे लोग

By

Published : Aug 13, 2019, 5:05 PM IST

रांचीः पुलिस की मनमानी से परेशान होकर जगन्नाथपुर थानाक्षेत्र के लोगों ने थाने में ही बैठ कर धरना दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अनूप कुमार आए दिन स्थानीय लोगों से पैसे की मांग करते हैं. इसे लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा गया है.

देखें पूरी खबर

जगन्नाथपुर थाना इलाके के लोगों ने मंगलवार को थाना प्रभारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. पूरे मामले पर वार्ड 37 के पार्षद पप्पू सिंह बताते हैं कि कुछ दिन पहले भाजपा कार्यकर्ता की एक गाड़ी चोरी हुई थी. जिसे ढूंढने के लिए वे शिकायत दर्ज कराने थाना पहुंचे. थाना प्रभारी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से पैसे की मांग की. इससे पहले भी कई बार थाना प्रभारी अनूप कुमार की कई शिकायतें मोहल्ले के लोगों ने की है.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के लिए डॉक्टरों की नियुक्ति, 500 करोड़ की लागत से बना है अस्पताल

पप्पू कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों की मांग है कि जगन्नाथपुर थाना के वर्तमान थाना प्रभारी को जल्द से जल्द यहां से हटाया जाए. फिलहाल लोगों का विरोध देखने के बाद मौके पर हटिया डीएसपी प्रभात कुमार पहुंचे. उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली. हटिया डीएसपी ने ऑफ कैमरा बताया कि लोगों की समस्याएं सुनी जा रही है. दोनों पक्षों की बातों को सुनने के बाद ही कुछ निर्णय लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details