झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मोदी सरकार 1 फरवरी को पेश करेगी आम बजट, रेल यात्रियों को है काफी उम्मीदें - आम बजट पर रांची के लोगों की प्रतिक्रिया

केंद्र सरकार 1 फरवरी को अगला आम बजट पेश करने जा रही है. इसे लेकर देश के आम नागरिकों को काफी उम्मीदें हैं. इस बजट को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी के लोगों से उनकी राय ली है.

people of Ranchi reacted to union budget
मोदी सरकार 1 फरवरी को करेगी आम बजट पेश

By

Published : Jan 28, 2020, 4:37 PM IST

रांची: मोदी सरकार अपना अगला बजट 1 फरवरी 2020 को पेश करने वाली है. इस आम बजट से सभी वर्गों को काफी उम्मीदें हैं. रेल यात्रियों की मानें तो सुरक्षा के अलावा खानपान और साफ-सफाई पर भी इस बजट में ध्यान देना होगा.

आम बजट पर लोगों की प्रतिक्रिया

मोदी सरकार का अगला बजट 1 फरवरी 2020 को पेश किया जाना है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश के सामने सरकार के खर्च का ब्यौरा देंगी. सरकार के पिटारे में आम बजट के साथ-साथ रेलवे को क्या मिलने वाला है इसे लेकर भी रेल यात्रियों को कई उम्मीदें हैं. रेल महकमा भी अपने हिसाब से केंद्र सरकार को अपनी जरूरतें बता चुकी है. इसे लेकर उन्हें भी काफी उम्मीदें हैं.

इसे भी पढ़ें:-गढ़वा से पहली बार बने विधायक, अब बनेंगे हेमंत सरकार में मंत्री

आम बजट को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने रांची रेल मंडल के यात्रियों से बातचीत की. यात्रियों की मानें तो इस आम बजट में रेलवे में सुधार की भी गुंजाइश है. उनकी मानें तो रेलवे में सुरक्षा-संरक्षा खानपान के अलावे रेलवे कनेक्टिविटी बढ़ाने पर जोर देना चाहिए, साथ ही किराए में बढ़ोतरी ना हो इस दिशा में भी सोचने की जरूरत है. यात्रियों का मानना है कि महिला सुरक्षा को लेकर विशेष रूप से फोर्स की तैनाती करनी चाहिए. फोर्स बढ़ाने को लेकर बजट भी बढ़ाना होगा, तब जाकर रेलवे में सुरक्षा मुकम्मल हो सकेगा.

इस बजट में रेल यात्रियों को भी तोहफा मिले और झारखंड के लिए कुछ विशेष हो. इसे लेकर रांची रेल मंडल के यात्री उम्मीद कर रहे हैं. संभावना भी जताई जा रही है कि इस बार के बजट में रेल यात्रियों को भी कई सौगातें मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details