रांची:न्यू पुंदाग स्थित जोहार नगर में लगातार चोरियां हो रही थी. रहवासी परेशान थे. लोगों ने घर के बाहर सामान रखना बंद भी कर दिया था. कई बार तो खुद आधी रात को जागकर घर की रखवाली की. लेकिन चोरियां कम नहीं हुई. दर्जनों चोरी की शिकायतें थाने में की गई. मगर पुलिस ने भी चोरों को दबोचने की दिशा में कार्रवाई नहीं की. जब पुलिस ने साथ नहीं दिया, तब मुहल्लेवासियों ने खुद समस्या का निदान करने का निर्णय लिया.
मुहल्लेवासियों ने खुद खर्च कर मुहल्ले में आठ सीसीटीवी कैमरा लगाया. बिजली के सभी पोल में यह लिख दिया कि आप कैमरे की नजर में हैं. कैमरा लगाने के बाद मुहल्ले में न सिर्फ चोरी की घटनाएं थमी, बल्कि जमावड़ा और छेड़खानी जैसी वारदातें भी कम हो गई. हालांकि कैमरा लगने से पहले एक माह में 20 चोरी की घटनाएं हुई थी. कैमरा लगने के बाद इलाके की महिलाएं अब बेफिक्र होकर घर से निकलती हैं. मुहल्लेवासियों ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में मुहल्ले में और एक दर्जन कैमरे लगाए जाएंगे ताकि मुहल्ला पूरी तरह से सुरक्षित हो जाए.
ये भी पढ़ें-नामकुम में चोरों का आतंक, छह महीने में कई घरों और दुकानों को बनाया निशाना अब मुहल्ले में नहीं लगता जमावड़ा
मुहल्लेवासियों ने बताया कि जोहार नगर के चौराहे और गली में नशेड़ियों और मनचलों का जमावड़ा लगता था. अक्सर मुहल्ले में मारपीट जैसी घटनाएं घटती थी. लेकिन जब से सीसीटीवी कैमरा जोहार नगर में लगा है, तब से न तो जमावड़ा लग रहा है और न ही मनचले भी आ रहे हैं.
व्हाट्सएप ग्रूप समिति का किया गठन चोरी और अन्य घटनाओं को रोकने के लिए मुहल्लेवासियों ने एक व्हाट्सएप ग्रूप बनाया है. जिसका नाम जोहार नगर समिति रखा है. इस ग्रूप में 120 लोग जुड़े हुए हैं. ग्रूप ने पुंदाग ओपी प्रभारी को भी शामिल किया गया है. मुहल्लेवासियों ने बताया कि हर तरह की सूचनाएं डाली जाती है. अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति मुहल्ले में घूम रहा है तो इसकी भी सूचना डाली जाती है, ताकि पुलिस और मुहल्लेवासी सतर्क हो जाएं और तुरंत कार्रवाई करें.
मोहल्ले में सीसीटीवी कैमरे एक सौ से अधिक है घर जोहार नगर में एक सौ से ज्यादा मकान हैं. इनमें से अधिकतर मकानों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. साइकिल से लेकर जेवरात व नगदी तक की चोरी की है. बताया जा रहा है कि जो भी व्यक्ति घर बंद कर जाता था. दूसरे दिन उस मकान में चोरी हो जाती थी. कैमरा लगने से पहले एक माह में 20 से अधिक चोरी की घटनाएं हुई थी.
ये भी पढ़ें-रांची में 'भगवान' को भी रहना पड़ेगा डर कर, सुरक्षित नहीं रहा उनका घर
दूसरे मोहल्ले में आजमाया जाएगा जोहार मॉडल
वर्तमान समय में जोहार नगर में चोरी की घटनाओं पर ब्रेक लग चुका है. रांची के सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि कुछ चोरी की घटनाएं जरूर सामने आई थी, जिनमें से त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया था. लेकिन सिटी एसपी ने जोहार नगर के वासियों की जमकर तारीफ करते हुए बताया कि यह एक बेहतर उदाहरण है और इसका इस्तेमाल दूसरे मोहल्ले में भी किया जाएगा. ताकि पुलिस और पब्लिक मिलकर आपराधिक वारदातों को रोकने में कामयाब हों. सिटी एसपी के अनुसार कई बार बड़े-बड़े अपराधी भी वैसे सीसीटीवी कैमरे की मदद से पकड़े गए हैं जो आम लोगों के घरों में लगे होते हैं. अगर पब्लिक अपराधियों पर नकेल कसने में पुलिस का साथ दें तो अपराधी किसी भी वारदात को अंजाम नहीं दे पाएंगे.