झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हैदराबाद गैंगरेप केस: एनकाउंटर की लोगों ने की तारीफ, कार्रवाई को बताया परफेक्ट

हैदराबाद में महिला वेटनरी डॉक्टर से गैंगरेप के बाद हत्या मामले में सभी आरोपियों को पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने पर देश में खुशी का महौल है. सभी ने पुलिस की इस कार्रवाई को सही ठहराया है. इसको लेकर रांचीवासियों ने पुलिस की तारीफ करते हुए ईटीवी भारत से अपनी प्रतिक्रियाएं साझा किए हैं.

People of Ranchi happy after killing of four accused in Hyderabad doctor rape case
डिजाइन इमेज

By

Published : Dec 6, 2019, 1:19 PM IST

रांची: हैदराबाद में महिला वेटनरी डॉक्टर से गैंगरेप के बाद हत्या मामले में कोर्ट ने चारों आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार दिया है. गुरुवार देर रात पुलिस इन आरोपियों को क्राइम सीन रिक्रिएट कराने के लिए घटनास्थल पर ले गई थी. इसको लेकर देशभर के लोगों में खुशी है. सभी लोग पुलिस की इस कार्रवाई को सही बात रहे हैं. इसको लेकर रांचीवासियों ने ईटीवी भारत से बातचीत कर अपनी प्रतिक्रियाएं दी.

देखिए लोगों की प्रतिक्रियाएं

इसे भी पढ़ें- वोट की खातिर नेता अपना रहे अनोखे तरीके, हाथ में हंसुआ लेकर धान के खेत में उतरी आजसू प्रत्याशी डॉ. स्टेफी मुर्मू

गैंगरेप के बाद हत्या के मामले में कोर्ट ने सभी आरोपियों को पुलिस 7 दिन की कस्टडी में लिया था. देर रात पुलिस इन आरोपियों को क्राइम सीन रिक्रिएट कराने के लिए घटनास्थल पर ले गई थी. जहां से ये आरोपी भागने की कोशिश करने लगे, जिस वजह से पुलिस को गोली चलानी पड़ी. गैंगरेप के सभी आरोपियों को पुलिस एनकाउंटर में मारने पर रांचीवासियों ने पुलिस को सही ठहराया है. इसको लेकर शहर के सभी लोगों में खुशी का महौल है. उन्होंने कहा कि सभी बलात्कारियों के साथ ऐसा ही होना चाहिए. रांची निवासी सिमरन सिंह बताती हैं कि ऐसे अपराधी को उसी तरह से सजा देना चाहिए, जिस तरह की घटना उस अपराधियों ने किया था. इसी तरह से कई महिला-पुरुष इस घटना को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details