झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के लोगों ने मनाया सपना चौधरी के साथ वैलेंटाइन 'नाइट', इंडियन आइडियल फेम कुणाल मिश्रा भी रहे मौजूद - वैलेंटाइन डे के दिन रांची पहुंची सपना चौधरी

वैलेंटाइन डे के अवसर पर राजधानी रांची में वैलेंटाइन नाइट मनाई गई. इस मौके पर हरियाणवी सेंसेशन सपना चौधरी रांची पहुंची थी. सपना चौधरी के ठुमकों ने पूरी राजधानी के लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. रांची के हरमू बायपास रोड स्थित एक ओपन सेलिब्रेशन हाल में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां इंडियन आइडियल फेम कुणाल मिश्रा, हिंदी और भोजपुरी के कलाकारों ने भी परफॉर्मेंस दिया.

People of Ranchi celebrated Valentine's Night with Sapna Chaudhary
कार्यक्रम में सपना चौधरी

By

Published : Feb 14, 2020, 11:45 PM IST

रांची: राजधानी रांची के लोग 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के दिन को जबरदस्त तरीके से सेलिब्रेट किया और रांची के लोगों के वैलेंटाइन नाइट सपना चौधरी के ठुमके के साथ बीती.

देखें पूरी खबर

सपना चौधरी को लेकर रांची के युवाओं में जबरदस्त क्रेज देखा गया. जैसे ही सपना चौधरी स्टेज पर आई. लोग व्याकुल हो उठे और अपने-अपने जगह से स्टेज की तरफ बढ़ने लगे. इस दौरान पुलिस को भी थोड़ी सतर्कता बरते हुए लोगों के साथ सख्ती से पेश आना पड़ा. हालांकि सपना चौधरी के आग्रह पर लोग शांत हुए और अपने-अपने जगह पर फिर जाकर बैठ गए. इस दौरान सपना चौधरी हरियाणवी के कई हिट गानों पर जमकर ठुमके लगाई. वहीं, इंडियन आईडल फेम कुणाल मिश्रा ने अपनी गायकी से घंटो समा बांध रखा.

देखें सपना चौधरी का डांस
ये भी देखें- Valentine Day 2020: इस वैलेंटाइन अपने चाहने वालों को दें गुलाब, रिश्ते में बढ़ेगी मिठास

इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में ऐसी क्रेज देखी गई कि कार्यक्रम के लिए शाम 8:00 बजे समय निर्धारित किया गया था लेकिन लोग 5:30 बजे से ही कार्यक्रम स्थल पहुंचने लगे थे. इस शानदार शाम के मौके पर सपना चौधरी ने भी लोगों को निराश नहीं किया और लोगों की फरमाइश पर उन्होंने एक के बाद एक हरियाणवी हिट गानों पर जमकर ठुमके लगाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details