रांचीः खराब मौसम के बावजूद राजधानी रांची में हर तरफ रंगों का त्योहार होली की धूम रही. फगुआ गीत पर थिरकते लोगों ने अलग तरीके से रंगोत्सव की खुशियां मनायी. महात्मा गांधी मार्ग पर हनुमान मंदिर के पास युवाओं ने हर वर्ष की तरह मिट्टी से होली खेली. वहीं काली मंदिर के पास युवाओं की टोली सड़क पर कुर्ताफाड़ होली खेलते नजर आई. इस दौरान युवाओं ने एक-दूसरे का कुर्ता फाड़ कर उसे बीच सड़क पर टांग दिया था और फिर सभी एक रंग में रंग गए थे. वहीं अपर बाजार शनि मंदिर के समीप उत्साही युवाओं की टोली ने मटका फोड़ होली खेली. जहां तेज पानी की धार का सामना करते हुए 25 फीट की ऊंचाई पर लटकाए गए मटका को फोड़ना था. काफी प्रयास के बाद एक टोली को इसमें सफलता मिली.
राजभवन के पास धरनास्थल पर सिर्फ लगा था टेंट, धरनार्थी होली मनाने घर गएः होली को लेकर राजभवन के समीप धरनास्थल भी खाली दिखा, जहां सालों भर किसी न किसी संगठन से जुड़े लोगों का धरना-प्रदर्शन चलता रहता है. आज यहां भी होली की वजह से सन्नाटा दिखा. खतियान लेखन ( सफाई मोहर्रिर संघ ) का 191 दिन अनिश्चितकालीन धरना पर होली के दिन विराम लगा था. राजभवन के पास खतियान लेखन के कर्मचारियों के भू राजस्व और बंदोबस्त कार्यालय और इनकी मांगों से जुड़े बैनर, तख्ती, टेंट तो हैं लेकिन कोई धरनार्थी मौजूद नहीं थे. अब होली के बाद फिर इनका अनिश्चितकालीन धरना शुरू होगा.