झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: जंगलों को बचाने में जुटे वॉरियर्स, पेड़ों की कटाई रोकने के लिए कर रहे ड्यूटी - पेड़ों की रक्षा में रामपुर के लोग

कोरोना का कहर पूरी दुनिया में बढ़ता जा रहा है. इस दौर में जहां लोग घरों में बंद हैं, वहीं रामपुर पंचायत के लोग जंगलों की रक्षा करने में जुटे हुए हैं. लॉकडाउन का फायदा उठाकर लकड़ी तस्कर जंगल काटने का प्रयास में हैं, जिन्हें रोकने के लिए ग्रामीण दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं.

People of Rampur doing duty to protect forests in ranchi
पेड़ कटाई को रोकने की पहल

By

Published : May 28, 2020, 6:26 PM IST

रांची: कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया परेशान है. इसे लेकर लॉकडाउन जारी है, जिसके कारण अधिकतर लोग अपने घरों में बंद हैं. कोरोना के इस काल में कई वॉरियर्स मैदान में हैं, जो लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी वॉरियर्स हैं जो लोगों तक स्वच्छ ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए पेड़ों की रक्षा में दिन रात लगे हुए हैं.

देखें स्पेशल स्टोरी

कोरोना एक ऐसा वायरस है जो मनुष्यों के फेफड़ों पर अटैक कर ऑक्सीजन इनटेक की क्षमता खत्म कर देता है, जिससे मरीजों की मौत हो जाती है. मनुष्य के जीने के लिए ऑक्सीजन सबसे महत्वपूर्ण है. लेकिन लकड़ी तस्कर लगातार पेड़ों की कटाई कर रहे हैं, जिससे पर्यावरण पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. इन जंगलों को बर्बाद होने से रामपुर पंचायत के लोग बड़का जंगल को बचाने में लगे हुए हैं.

इसे भी पढे़ं:-झारखंड के जंगलों में भी हैं कोरोना वॉरियर्स, इनकी बदौलत मिल रहा है ऑक्सीजन, देखिए पूरी रिपोर्ट

दरअसल, रामपुर पंचायत के बड़का जंगल में जगह-जगह लकड़ी तस्कर पेड़ों की कटाई कर रहे थे, जिसकी भनक जंगलों पर आश्रित जरेया, बयांगडीह और मरीडीह के ग्रामीणों को लग गई. लोगों को इस बात की भनक लगते ही वो एक्टिव हो गए और अपने पारंपरिक हथियार लेकर जंगलों की रक्षा करने पहुंच गए, जिसे देखने के बाद तस्कर फरार हो गए.

रामपुर पंचायत के लोग जंगलों की रक्षा के लिए हमेशा ड्यूटी करते हैं. जंगलों की रक्षा के लिए कई टीम बनाई जाती है, जो समय-समय पर ड्यूटी करते हैं. ईटीवी भारत की टीम भी ऐसे वॉरियर्स को सलाम करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details