झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोवा सीएम के बयान की झारखंड के लोगों ने की निंदा, बताया शर्मनाक - झारखंड कांग्रेस ने की गोवा सीएम के बयान की निंदा

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के बयान की चौतरफा निंदा हो रही है. झारखंड के लोगों ने भी उनके इस बयान की निंदा की है. खासकर महिलाओं ने इसे काफी शर्मनाक बताया है. इसको लेकर जेएमएम और कांग्रेस ने बीजेपी शासित राज्यों की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं.

people-of-jharkhand-condemned-goa-cm-statement
प्रतिक्रिया

By

Published : Jul 30, 2021, 6:23 PM IST

रांचीः गोवा में समुद्र तट पर दो नाबालिग लड़कियों के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म के मामले पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत अपनी टिप्पणी से कड़ी आलोचना के शिकार हो रहे हैं. झारखंड में भी आम से लेकर खास लोग भी उनके बयान की निंदा कर रहे हैं, उन्होंने इस बयान को शर्मनाक बताया है.

इसे भी पढ़ें- गोवा के सीएम सावंत ने कहा : लड़कियां इतनी देर रात बाहर क्यों थीं, विपक्ष ने की आलोचना

रविवार को गोवा में दो नाबालिग के साथ कथित दुष्कर्म के मामले को लेकर राज्य विधानसभा में बुधवार को मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Chief Minister Pramod Sawant) अपनी टिप्पणी के लिए आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि माता-पिता को यह आत्ममंथन करने की जरूरत है कि उनके बच्चे रात में इतनी देर तक समुद्र तट पर क्यों थे.

महिलाओं में खासी नाराजगी
राजधानी रांची की महिलाओं ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के इस बयान को शर्मनाक करार दिया है. रीता चौधरी ने सीधे तौर पर कहा कि कम से कम उन्हें अपने पद की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए, उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था. इसका यही मतलब है कि लड़कियों को रात में नहीं निकलना चाहिए. सीएम को चाहिए कि दोषियों को सजा दें ना कि ऐसा बयान देकर अपराधियों का बचाव करें.

गोवा सीएम के बयान पर महिलाओं की प्रतिक्रिया

वहीं अनीता देवी का कहना है कि एक लड़की को इस स्वतंत्र देश में आजाद महसूस करना चाहिए. एक लड़की को आजादी होनी चाहिए कि वो दिन-रात देश के किसी भी हिस्से में आ-जा सके. लेकिन ऐसी घटना पर गोवा सीएम का ऐसा बयान देना काफी शर्मनाक है.

बीजेपी के संस्कार की झलक है बयान- सुप्रियो भट्टाचार्य

जेएमएम केंद्रीय महासचिव ने गोवा सीएम के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि किसी सीएम के मुंह से ऐसा बयान शर्मनाक और निराशाजनक है. ऐसी घटनाओं पर बयान ना देकर दोषियों और अपराधियों को सजा देनी चाहिए. आगे सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि लड़कियां बीजेपी के शासन में डरी-सहमी हुई हैं, उनके लिए कोई सुरक्षा नहीं है.

आरोप नहीं, कानून-व्यवस्था ठीक रखने की जरूरत

झारखंड कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने गोवा सीएम के बयान की तीखी निंदा की है. उन्होंने कहा है कि ऐसी घटनाएं प्रदेश की कानून-व्यवस्था की पोल खोलती है. पहले इसे दुरुस्त करने की दरकार है ताकि लड़कियां बिना किसी डर के कहीं भी आ-जा सके. ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने की जरूरत है कि ना की टीका-टिप्पणी करने की.

गोवा सीएम के बयान पर JMM और कांग्रेस की प्रतिक्रिया

इसे भी पढ़ें- दो नाबालिगों के साथ रेप करने वालों को मिलेगी कड़ी से कड़ी सजा : गोवा सीएम

क्या कहा था गोवा सीएम प्रमोद सावंत ने

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Chief Minister Pramod Sawant) को राज्य विधानसभा में उस टिप्पणी के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है जिसमें उन्होंने गोवा के एक समुद्र तट पर दो नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म के मामले में कहा था कि बच्चों के माता-पिता को देखना चाहिए कि उनके बच्चे रात में इतनी देर तक समुद्र तट पर क्यों थे.

सावंत ने सदन में ध्यानाकर्षण नोटिस पर एक चर्चा के दौरान बुधवार को कहा, 'जब 14 साल के बच्चे पूरी रात समुद्र तट पर रहते हैं तो माता-पिता को आत्ममंथन करने की जरूरत है. हम सिर्फ इसलिए ही सरकार और पुलिस पर जिम्मेदारी नहीं डाल सकते, कि बच्चे नहीं सुनते.'

क्या है मामला

25 जुलाई यानी रविवार को गोवा की राजधानी से करीब 30 किलोमीटर दूर बेनॉलिम बीच पर चार लोगों ने अपने आप को पुलिसकर्मी बताकर दोनों लड़कियों से कथित तौर पर दुष्कर्म किया. उन्होंने लड़कों की पिटायी भी की. चारों आरोपियों में से एक सरकारी कर्मचारी है. इस मामले को लेकर सीएम प्रमोद सावंत ने विधानसभा में बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details