झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजधानी रांची में लापरवाह लोग! बिना मास्क लगाए लोगों ने एक महीने में भरा 20 लाख 57 हजार का जुर्माना - Corona speed

झारखंड में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ते जा रहा है. राजधानी रांची में सबसे अधिक मरीज पाए जा रहे हैं. उसके बावजूद भी कई लोग बेपरवाह बिना मास्क लगाए सड़कों पर निकल रहे हैं. वैसे लोगों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. एक महीने के भीतर बिना मास्क पहने सड़कों पर निकलने वाले लोगों से 20 लाख 57 हजार का जुर्माना वसूला गया है.

people-leaving-streets-without-wearing-mask-in-ranchi
लोगों में लापरवाही

By

Published : Apr 19, 2021, 3:10 PM IST

रांची: शहर में कोरोना संक्रमण लगातार पैर पसार रहा है. उसके बावजूद भी कई लोगों की लापरवाही कम नहीं हो रही है. बिना मास्क पहनकर घर से निकलने वालों की संख्या कम होती दिखाई नहीं दे रही है. पिछले एक महीने के आंकड़ों पर गौर करें तो लोग मास्क पहनने से बेहतर जुर्माना भरना समझ रहे हैं. यह आंकड़े ट्रैफिक पुलिस के ओर से वसूले गए जुर्माना में स्पष्ट है. एक महीने के भीतर बिना मास्क पहने सड़कों पर निकलने वालों ने 20 लाख 57 हजार का जुर्माना भरा है.


इसे भी पढे़ं:झारखंड ने बांग्लादेश से रेमडेसिविर आयात करने की केंद्र से मांगी अनुमति, सीएम ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र


18 मार्च से शुरू हुई थी कड़ाई
18 मार्च से कोरोना की रफ्तार को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस सरकार के निर्देश के बाद से लगातार बगैर मास्क पहने वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है. बगैर मास्क के दोपहिया वाहन चलाने वाले या पीलियन राइडर का फाइन काटा जा रहा है. महज एक महीनों में भीतर करीब चार हजार लोगों का फाइन काटा जा चुका है. ट्रैफिक पुलिस की सख्ती की वजह से अब हालात सुधरे जरूर हैं, लेकिन अब भी कई लोग ऐसे हैं जो मास्क नहीं पहन रहे हैं. इसे देखते हुए रांची के ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने बताया कि अब ट्रैफिक पुलिस न सिर्फ लोगों का चालान काटेगी, बल्कि उनके खिलाफ कानूनी धाराओं के तहत केस भी रजिस्टर्ड करेगी, ताकि स्थिति सामान्य हो पाए.



18 मार्च से 18 अप्रैल तक 3980 लोगों का कटा चालान
रांची के ट्रैफिक एसपी अजित पीटर डुंगडुंग ने बताया की पिछले एक महीने में 3915 लोगों से 20 लाख 57 हजार 500 रुपये का फाइन काटा जा चुका है, शहर में मास्क चेकिंग अभियान नियमित तौर पर चल रहा है, हर चौक चौराहों पर बिना मास्क पहने चलने वाले लोग पकड़े जा रहे हैं, इधर हाल में स्थिति थोड़ी सुधरी है, लेकिन लोग पूरी तरह से नहीं सुधर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details