झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुकान से गोह निकलने पर दहशत में लोग, वन विभाग की टीम ने दी जानकारी तो मिली राहत - ईटीवी रांची

राजधानी के धुर्वा इलाके में शुक्रवार दोपहर एक दुकान से गोह निकलने से सनसनी फैल गई. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद विभाग के कर्मचारी वहां पहुंचे और उसे अपने कब्जे में ले लिया.

कोमोडो ड्रैगनल (गोह)

By

Published : Jul 20, 2019, 2:32 PM IST

रांची: शुक्रवार को राजधानी के धुर्वा इलाके में इस समय दहशत फैल गई जब एक दुकान से उन्होंने एक अजीबोगरीब जानवर को बाहर निकलते देखा. लोग उसे देख डर कर इधर उधर भागने लगे. कुछ लोगों ने इसकी सूचना वन विभागो को दे दी जिसके बाद उनके कर्मचारियों ने वहां पहुंच कर उसे अपने कब्जे में ले लिया.

देंखें पूरी ख़बर
दरअसल, अजीबोगरीब दिखने वाला यह जानवर छिपकली की प्रजाति गोह राजेंद्र चौधरी की दुकान में छिप कर बैठा था. उन्होंने जैसे ही अपनी दुकान खोली यह खतरनाक जीव बाहर भागने लगा. अचानक अजीबोगरीब जीव को देखकर काफी डर गए देखते ही देखते वहां भीड़ इकट्ठा हो गई. वहां मौजूद कुछ लोगों इसकी सूचना वन विभाग को दे दी. हालांकि उनके आने में हो रही देरी के कारण लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए इस जीव को पिंजरे में कैद कर लिया.जीव की नाम कोमोडो ड्रैगनल (गोह)जब वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने बताया कि यह जानवर कोमोडो ड्रैगनल है जिसे गोह भी कहते हैं. यह जीव धुर्वा डैम के पास जंगल के जंगल से ही आकर दुकान में घुस गया होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details