झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना जांच और टीका के लिए लोगों को करनी पड़ रही मशक्कत, सरकारी व्यवस्था से लोग परेशान - Inadequate arrangements in the hospitals

राजधानी रांची में दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमण फैल रहा है, लेकिन राजधानी के अस्पतालों में व्यवस्था नाकाफी है. बुधवार को ईटीवी भारत के रिपोर्टर ने राजधानी के सदर अस्पताल जायजा लिया, जहां कोरोना जांच और कोरोना टीका लेने आए लोग काफी परेशान दिखे.

रांची
रांची सदर अस्पताल में लोगों को कोरोना जांच के लिए करना पड़ रहा मशक्कत

By

Published : Apr 6, 2021, 5:15 PM IST

Updated : Apr 6, 2021, 9:56 PM IST

रांचीःराजधानी में दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमण फैल रहा है, लेकिन राजधानी के अस्पतालों में व्यवस्था नाकाफी है. बुधवार को ईटीवी भारत के रिपोर्टर राजधानी के सदर अस्पताल जायजा लेने पहुंचे, जहां कोरोना जांच और कोरोना टीका लेने आए लोग काफी परेशान दिखे.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंःझारखंड में कोरोना: नियमों को ताक पर रख रहे लोग, सरकार के आदेशों की उड़ा रहे धज्जियां

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए रांची उपायुक्त छवि रंजन ने सदर अस्पताल प्रबंधन को सख्त आदेश दिए थे कि कोरोना से बचाव को लेकर पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करें. ताकि, अस्पताल में टीका लगवाने और कोरोना जांच करवाने आने वाले लोगों को परेशानी नहीं हो.

डीसी के निर्देश को किया जा रहा अनदेखी

डीसी की ओर से दिए निर्देश को ठेंगा दिखाते हुए अस्पताल प्रबंधन ने कोई व्यवस्था नहीं की गई. सदर अस्पताल परिसर में कोरोना जांच कराने आए लोगों ने व्यवस्था को लेकर काफी नाराज दिखे.

चिलचिलाती धूप में जांच के लिए खड़े रहने को मजबूर लोग
सदर अस्पताल के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोग खड़े दिखें. चिलचिलाती धूप में लोग खड़े होकर जांच के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहें. लोगों का कहना है कि संक्रमण को देखते हुए जांच कराना जरूरी हैं, लेकिन अस्पताल की व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है.

हड़ताल पर है होमगार्ड जवान

सदर अस्पताल में लगभग 25 होमगार्ड तैनात हैं, जो लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हैं. होमगार्ड जवानों के हड़ताल पर चले जाने की वजह से सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं, लेकिन अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई रोकथाम नहीं किया जा रहा है.

Last Updated : Apr 6, 2021, 9:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details