रांची: लगातार बढ़ रही हरी सब्जियों के दाम से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. इन दिनों बाजारों में हरी सब्जियों की कीमत में थोड़ी कमी देखी गई है. इसके बावजूद लोगों का कहना है कि एक समय था जब 50 से 60 रुपए में झोला भर सब्जियां खरीद के ले जाते थे, लेकिन अब 200 से 300 रुपए में भी झोला नहीं भरता.
सब्जी की बढ़ती कीमतों से लोगों को मिली थोड़ी राहत, लोकल सप्लाई ने घटाये दाम - सब्जी खरीदार
रांची की सब्जी बाजारों में हरी सब्जियों की कीमत में थोड़ी कमी देखी गई है. इसके बावजूद सब्जी खरीदारों का कहना है कि एक समय था जब 50 से 60 रुपए में झोला भर सब्जियां खरीद कर ले जाते थे, लेकिन अब 200 से 300 रुपए में भी झोला नहीं भरता है.
बाजारों में सब्जी
वहीं, सब्जी खरीदारों की माने तो इन दिनों घर का बजट थोड़ा सुधरा है. कुछ दिन पहले लगातार सब्जी की कीमतों में उछाल देखी जा रही थी, एक समय था जब झोला भरकर सब्जियां खरीद के घर ले जाते थे लेकिन अब यह मुश्किल हो गया है. जिसके कारण घर का पूरा जायका बिगड़ गया था. एक किलो की जगह आधे किलो और एक पाव से काम चलाना पड़ रहा है.