झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सब्जी की बढ़ती कीमतों से लोगों को मिली थोड़ी राहत, लोकल सप्लाई ने घटाये दाम - सब्जी खरीदार

रांची की सब्जी बाजारों में हरी सब्जियों की कीमत में थोड़ी कमी देखी गई है. इसके बावजूद सब्जी खरीदारों का कहना है कि एक समय था जब 50 से 60 रुपए में झोला भर सब्जियां खरीद कर ले जाते थे, लेकिन अब 200 से 300 रुपए में भी झोला नहीं भरता है.

People get some relief from rising vegetable prices
बाजारों में सब्जी

By

Published : Feb 23, 2020, 4:36 PM IST

रांची: लगातार बढ़ रही हरी सब्जियों के दाम से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. इन दिनों बाजारों में हरी सब्जियों की कीमत में थोड़ी कमी देखी गई है. इसके बावजूद लोगों का कहना है कि एक समय था जब 50 से 60 रुपए में झोला भर सब्जियां खरीद के ले जाते थे, लेकिन अब 200 से 300 रुपए में भी झोला नहीं भरता.

देखें पूरी खबर
वहीं, सब्जी विक्रेता की माने तो लगातार मौसम की खराबी के कारण खेतों में पड़ी सब्जी बर्बाद हो गई थी, जिसके कारण बाहर से सब्जी मंगानी पड़ रही थी, लेकिन अब धीरे-धीरे बाजार स्थिर हो रहा है. लोगों को आसानी से कम कीमतों पर सब्जी मिल रही है. इसका कारण यह है कि स्थानीय बाजार से सब्जी आने लगी है. जिसके कारण बाजार में अब हरी सब्जी लोगों को कम कीमतों पर मिल रही है. शहर के बाजारों में नगड़ी, बेड़ो, ओरमांझी और पिठोरिया के स्थानीय बाजार से सब्जी आने लगी है. धीरे-धीरे हरी सब्जियों की कीमतों पर और भी कमी होगी.ये भी देखें- लातेहार में अज्ञात बीमारी का कहर, 3 महीने में 7 बच्चों की मौत, 13 अस्पताल में भर्ती

वहीं, सब्जी खरीदारों की माने तो इन दिनों घर का बजट थोड़ा सुधरा है. कुछ दिन पहले लगातार सब्जी की कीमतों में उछाल देखी जा रही थी, एक समय था जब झोला भरकर सब्जियां खरीद के घर ले जाते थे लेकिन अब यह मुश्किल हो गया है. जिसके कारण घर का पूरा जायका बिगड़ गया था. एक किलो की जगह आधे किलो और एक पाव से काम चलाना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details