रांची:प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करने वालों का गुरुवार सुबह से तांता लगा हुआ है. सोरेन के कांके रोड स्थित आवास पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. लोग कतार बद्ध होकर उनसे मिलने पहुंच रहे हैं.
लंबित मामलों का जल्दी से निपटारा
सुबह से लेकर अब तक 500 से अधिक लोगों ने उनसे मुलाकात की है. हैरत की बात यह है कि सोरेन खुद व्यक्तिगत रूप से मुलाकात के लिए समय दे रहे हैं. हाथों में फूलों का गुलदस्ता लिए और उम्मीद के साथ मुलाकात करने वालों की यही मांग है कि सोरेन लंबित मामलों का जल्दी से निपटारा करें.
ये भी पढ़ें-सरयू राय ने लिखा मुख्य सचिव को पत्र, कहा- कई विभागों की सेलेक्टेड संचिकाएं हो रही हैं नष्ट
शिक्षकों के लिए एक नया सवेरा
मिलने वालों की कतार में शामिल सरकारी स्कूल के एक टीचर ने साफ कहा कि उनकी मांग है कि नई सरकार राज्य में शिक्षकों के लिए एक नया सवेरा लाए. मिलने वालों की कतार में महिलाएं भी बड़ी संख्या में मौजूद हैं और उन्हें अपने नए मुख्यमंत्री से काफी उम्मीदें है.
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनावों के बाद झामुमो कांग्रेस और राजद के महागठबंधन को 47 सीटें मिली हैं. झारखंड विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 41 प्लस का है. सोरेन 29 दिसंबर को राजधानी के मोराबादी मैदान में शपथ लेंगे.