झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन लेने के लिए लाइन में घंटों खड़े रहे लोग, नहीं लगा टीका तो फूटा गुस्सा

रांची के अरगोड़ा में कोरोना का टीका लेने के लिए लोग घंटों लाइन में खड़े रहे. इसके बावजूद जब कोरोना वैक्सीन नहीं लगी तब लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया. बताया गया कि वैक्सीन खत्म हो गई है.

People did not get corona vaccine in Ranchi
रांची में लोगों को नहीं मिला कोरोना का टीका

By

Published : Apr 30, 2021, 5:47 PM IST

Updated : Apr 30, 2021, 6:02 PM IST

रांची:अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोकनगर शहरी स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को लोगों ने जमकर हंगामा किया. सैकड़ों की संख्या में वैक्सीन लेने पहुंचे लोगों ने अव्यवस्था का आरोप लगाया. लोगों का कहना है कि घंटों लाइन लगने के बाद भी वैक्सीन नहीं मिल रही है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें:झारखंड में पिछले 24 घंटे में मिले 5,961 संक्रमित, 145 लोगों ने कोरोना से तोड़ा दम

सेंटर पर वैक्सीन की डोज खत्म

मिली जानकारी के मुताबिक, कई बुजुर्ग वैक्सीन लेने के लिए लाइन में खड़े थे. काफी देर तक जब नंबर नहीं आया तब लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने बताया कि वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन हो गया था. सुबह आठ बजे से लाइन में खड़े थे लेकिन इसके बावजूद वैक्सीन नहीं मिली. बताया जा रहा है कि वैक्सीन खत्म हो गई थी इसलिए लोगों को टीका नहीं लग सका.

लोगों का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन जल्द वैक्सीन लगाए. हंगामे को लेकर अस्पताल के कर्मचारियों का कहना है कि जितनी वैक्सीन उपलब्ध कराई गई थी वह खत्म हो गई. फिलहाल, वैक्सीन की कोई व्यवस्था नहीं है. वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के चलते दिक्कत हो रही है. वैक्सीन उलब्ध होगी तभी लोगों को लगाई जा सकेगी.

Last Updated : Apr 30, 2021, 6:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details