रांची:शनिवार को रुक्का प्लांट में आई खराबी के बाद बूटी से निकलने वाले रातू रोड लाइन से वाटर सप्लाई सामान्य नहीं हो पाया है. इस लाइन से बड़े आबादी को वाटर सप्लाई होती है. मिली जानकारी के अनुसार रुक्का एवं बूटी डिवीजन में आए नए कार्यपालक अभियंताओं के बीच तालमेल नहीं होने के कारण खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है, जिसके बाद रांची अधीक्षण अभियंता निरंजन कुमार ने दोनों इंजीनियरों को कड़ी फटकार लगाते हुए बुधवार को रुक्का और बूटी को एक्सक्यूटिव इंजीनियर को अपने कार्यालय में तलब किया है.
4 दिनों से वाटर सप्लाई की परेशानी
प्लांट के चार फेज के स्विच भल्ब में लीकेज हो गया था, जिसकी मरम्मत में देरी होने की वजह से शनिवार को रातू रोड लाइन से आंशिक वाटर सप्लाई हुई. रविवार को वाटर सप्लाई पूरी तरह से ठप है सोमवार को भी आंशिक वाटर सप्लाई हुई और मंगलवार को देर शाम तक वाटर सप्लाई पूरी तरह से ठप रही, जिसकी वजह से रातू रोड पिस्का मोरहाबादी एवं लालपुर क्षेत्र में 4 दिनों से वाटर सप्लाई का संकट बना हुआ है. बूटी मोड़ से निकलने वाले रातू रोड लाइन से मोरहाबादी टावर लालपुर टावर पिस्का मोर टावर एवं पहाड़ी मंदिर टावर में पानी आता है